Breaking News

लखनऊ : बैंक ऑफ इंडिया के सैदापुर शाखा में लाखों की चोरी

*लखनऊ:-*


बैंक ऑफ इंडिया के सैदापुर शाखा में लाखों की चोरी
 अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 18 सितम्बर 2018 ।।

देर रात बदमाश बैंक के पिछले हिस्से को तोड़कर दाखिल हुए बैंक के अंदर

रात भर बैंक खंगालते रहे बदमाश

गस्त पर घूमती पुलिस को भी  नहीं लगी भनक

सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने बैंक के पिछले हिस्से को टूटा देख पुलिस को दी सूचना

बैंक ऑफ इंडिया में लाखों की चोरी से मचा हड़कंप-

आनन- फानन में मौके पर पहुँची पुलिस-

बैंक में बदमाशो ने कितनी रकम की पर पुलिस को नही पता-

बैंक मैनेजर आने के बाद होगा रकम का आंकलन-

राजधानी लखनऊ के माल थानाक्षेत्र के सैदापुर गाँव के बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच की घटना