Breaking News

बलिया के रसड़ा में बार बालाओं संग नशे में खूब थिरके बिजली विभाग के अभियंता , कर्मचारी

बलिया ब्रेकिंग
विश्वकर्मा पूजा के जश्न में बार बालाओं संग खूब नाचे बिजली विभाग के इंजीनियर
जमकर चला नशेबाजी का भी दौर
संजीव बाबा रसड़ा की रिपोर्ट
बलिया 19 सितम्बर 2018 ।।-  प्रदेश के सीएम

योगी जी जहां विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी को खत्म करके भगवान विश्वकर्मा के सम्बंध में लोगो तक जानकारी पहुंचाने की सोच रखते है वही सरकार के कुछ अधिकारी और कर्मचारी इस दिन को मौज मस्ती करने , पीने पिलाने और बार बालाओं के साथ डांस कर मौज मस्ती करने की सोच रखते है । ऐसे में भगवान विश्वकर्मा की पूजा इन लोगो के लिये पूजा न होकर इंज्वॉय करने के दिन के अलावा कुछ नही है । हम बात करते है बलिया जनपद में विश्वकर्मा पूजा के दिन बिजली विभाग के अभियंताओ की जो घंटो नशे की हालत में बार बालाओं के साथ डांस किये और इनके ऊपर जमकर रुपये लुटाये । इसकी वीडियो वायरल होते ही हड़कम्प मच गया है । यह घटना उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा तहसील की है जहां बिजली विभाग के जेई और कर्मचारियों द्वारा आयोजित विश्कर्मापूजा में जम कर बार बालाओ के संग लगाये ठुमके।

बिजली विभाग के  JE औऱ SDO ने जमकर बारबाला के साथ लगाये ठुमके ही नही लगाये बल्कि जम कर शराब भी पी ।
बिजली विभाग के अधिकारी संगीत की धुन पर थिरकते नज़र आये।खुद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा है बलिया जिले के प्रभारी ।
जेई राजकुमार की देखरेख मे आयोजित थी विश्कर्मापूजा।

बलिया के रसड़ा विद्युत उपकेंद्र का है मामला।

रामआसरे  प्रासाद Exn 9450963746