Breaking News

गोरखपुर : नौसढ़ ट्राली एक्सीडेंट की अप डेट-- असंतुलित होकर पलटी थी ट्राली

*गोरखपुर*


नौसढ़ ट्राली एक्सीडेंट की अप डेट

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 5 सितंबर 2018 ।।
बेलीपार थाना क्षेत्र आज सुबह ईट लदी हुई ट्राली का चक्का बेरिंग खराब हो गया था  जिसको ड्राइवर ने गाड़ी साइड में खडी कर दिया । और दूसरी ट्राली बगल में लगाकर खराब हुई ट्राली से ईंट बगल वाली ट्राली पर लादने लगा । जब कि बिगड़ी हुई ट्राली के नीचे जग लगा हुआ था । इसी बीच जीतपुर बाघागाड़ा निवासी मिस्त्री हनुमान निसाद पुत्र स्वर्गीय  सुखलाल ट्राली को सही करने लगा। उधर दूसरी ट्राली पर ईट को मज़दूर लोडिंग करने लगे । और अभी आधी ट्राली ही इट खाली हुआ ही था कि अचानक ट्राली असन्तुलित हो गईं और नीचे लगा जग गिर गया और नीचे काम कर रहे जीतपुर निवासी हनुमान निसाद उम्र 28 साल ट्राली की चपेट में आ गया जिससे  युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पाकर नौसढ़ चौकी इंचार्ज अक्षय कुमार मिश्रा अपने सहयोगि सिपाहियों के साथ   घटना स्थल पर पहुचकर लाश को कब्जे में लेकर उचित कानूनी कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।