Breaking News

दुबे छपरा (बलिया): सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर संगोष्ठी सम्पन्न

सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर संगोष्ठी सम्पन्न






डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
दुबेछपरा बलिया 29 सितम्बर 2018 ।।
आज अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया में रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग द्वारा " राष्ट्रीय सुरक्षा एवं हमारे सैनिक" नामक विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा० गणेश कुमार पाठक ने किया।
    गोष्ठी के विषय को प्रवर्तन करते हुए रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक के विविध पक्षों पर चर्चा करते हुए देश की सुरक्षा से संबंधित सैनिकों के योगदान की विस्तृत चर्चा किया। राजनीति शास्त्र विभाग के असिस्टेण्ट प्रोफेसर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि हमारे सैनिकों ने तो देश की सुरक्षा को लेकर सर्जिकल स्ट्राइक किया ,जिस पर हें गर्व है ,किन्तु आज हमें अपने अन्दर छुपी बुराईयों को दूर करने के लिए भी अपने बुरे विचारों का सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए । समाज शास्त्र विभाग के विभाध्यक्ष डा० गौरीशंकर द्विवेदी ने कहा कि देश की सुरक्षा एवं मान - सम्मान हेतु ऐसे अनेक सर्जिकल स्ट्राइक की आवश्यकता है।
     अपने अध्यक्षीय भाषण में गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा० गणेश कुमार पाठक ने कहा कि आज महज वर्ष में एक दिन सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाने की आवश्यकता नहीं है , बल्कि प्रतिदिन शहीदों को सम्मान देने एवं उनके गौरव गाथा को याद करने की जरूरत है। डा० पाठक ने यह भी कहा कि  हमारे सैनिकों को सबसे अधिक मान- सम्मान एवं  सुविधा देने की आवश्यकता है तथा देश की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
    गोष्ठी में इतिहास विभाध्यक्ष डा० गीता, संस्कृत विभाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह एवं हिन्दी विभाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र सहित महाविद्यालय के कर्मचारी तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।