लखनऊ : गोमती नगर थाने में खुलेआम उड़ी कानून की धज्जियां महिला विभा शुक्ला और वकीलों के बीच थाना प्रभारी डीपी तिवारी के सामने हुई गालीगलौज
गोमती नगर थाने में खुलेआम उड़ी कानून की धज्जियां
महिला विभा शुक्ला और वकीलों के बीच थाना प्रभारी डीपी तिवारी के सामने हुई गालीगलौज
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 27 सितम्बर 2018 ।।
बुधवार की है घटना
थाने की पुलिस बनी रही मूकदर्शक
वकीलों ने पत्रकारों से पुलिस के सामने की बदतमीजी
महिला का पिछले 2 घंटे से थाने में चल रहा हाईवोल्टेज ड्रामा
पुलिस पर सत्ता के दबाव में कार्रवाई करने का लगा रही आरोप
हुसड़िया चौराहे के निकट मछली स्टाल चलाने वाली महिला अपने आप को बता रही सपा नेता
पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर महिला थाने में दे रही थी धरना
एसओ गोमतीनगर ने नही संभल रहा थाना
आए दिन वकील थाने में करते है बवाल
थाने पर वकीलों ने पत्रकारों को दी गालियां
वकील दे रहे थे गालियां,एसओ साहब रहे थे मुस्कुरा
वकीलों की ताकत के आगे एसओ डी पी तिवारी नतमस्तक
जब वकीलों से डरते हैं एसओ साहब तो अपराधियों से निपटेंगे कैसे