Breaking News

बलिया :बैरिया में बंद करा रहे बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के समर्थकों और चेयरमैन समर्थको में मारपीट ,दुकानों में लूटपाट का विरोध बना कारण, थाने में विधायक के खिलाफ लगे जमकर मुर्दाबाद के नारे

भाजपा के कार्यकर्ताओं में हुआ आपस मे मारपीट
चेयरमैन प्रतिनिधि मनटन वर्मा ने विधायक समर्थक 10 लोगो पर कराया एफआईआर 
बलिया 6 सितंबर 2018 ।।
    बड़बोले बैरिया सेे बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह और बीजेपी केे ही बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि मनटन वर्मा के बीच बीबी टोला में बंद के समर्थन में जो दुकाने बन्द नही थी , उसमे बन्द समर्थको द्वारा लूटपाट को  लेकर  हॉट टॉक शुरू हो गयी । जिसको देखते हुए दोनों लोगो के समर्थक आपस मे भीड़ गये । विधायक से चेयरमैन प्रतिनिधि की भिड़ंत की खबर आग की तरह फैल गयी । देखते ही देखते सैकड़ो की भीड़ चेयरमैन प्रतिनिधि के समर्थकों की जुट गई ।
भीड़ का प्रेशर बढ़ता देख विधायक जी वहां से खिसक लिये वही चेयरमैन प्रतिनिधि भी सांसद भरत सिंह के साथ दूसरी जगह कार्यक्रम में चले। लेकिन भाजपा के ही विधायक और चेयरमैन समर्थक आपस मे भीड़ गये । चेयरमैन समर्थको की बढ़ती संख्या देख विधायक समर्थक भी वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझे । बताया जाता है कि पुलिस के उच्चाधिकारियों के सामने चेयरमैन प्रतिनिधि को गाली दिये , यही से मामला तूल पकड़ने लगा और अपने समर्थक सैकड़ो लोगो के हुजूम के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि मनटन वर्मा ने विधायक समर्थक दस लोगो पर दुकानों में लूटपाट मारपीट का मुकदमा बैरिया थाने में दर्ज करा दिया है । मुकदमा लिखने में देर होने पर थाना परिसर में एकत्रित समर्थको की भीड़ ने बैरिया विधायक मुर्दाबाद , तानाशाही नही चलेगी के नारे लगाते हुए पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की ।
इस संबंध में चेयरमैन प्रतिनिधि का कहना था कि जिन लोगो ने दुकाने बन्द नही की थी उनको समझा कर बन्द कराया जा सकता था, गरीबो की दुकान में से सामान लूट लेना , फेक देना कही से भी उचित नही कहा जा सकता है । मैं व्यापारी नेता हूं व्यापारियों को सुरक्षा देना चेयरमैन प्रतिनिधि भी होने के नाते दायित्व बनता है ।