अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने मतदाता रजिस्ट्रेशन के कार्य को पूरी सुचिता व ईमानदारी के साथ करने के निर्देश सभी बूथ लेवल अधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए है। अपर जिला अधिकारी आज मुरली मनोहर महाविद्यालय मे मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। और मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी लोग पूरा सहयोग प्रदान करें ताकि सही व स्वच्छ मतदाता सूची तैयार हो सके। बताया कि जिले में तैयार की गई निर्वाचक नामावली प्रकाशन आलेख प्रकाशन आज कर दिया गया है ।इसके लिए दावा एवं आपत्तियों दाखिल करने की तिथि 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक निर्धारित की गई हैं। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 सितंबर 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन आज कर दिया गया है। ग्राम सभा/ स्थानीय निकाय और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त नामावली को पढ़ने व नामों का सत्यापनके लिए 13 सितंबर ,10 अक्टूबर व 24 अक्टूबर की तिथियां निर्धारित की गई हैं। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ समस्त पदाभिहीत स्थानो पर दावे-आपत्तियों प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान की तिथियां 9 सितंबर ,23 सितंबर, 7 अक्टूबर ,14 अक्टूबर व 28 अक्टूबर निर्धारित की गई है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि डी-डुप्लीकेट अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची से डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाया जाने के अवधि 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 10 नवंबर तक किया जाएगा और फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो के डाटा बेस अपडेटिंग का कार्य 10 सितंबर तक पूरा किया जाएगा। पूरक सूचियों का मुद्रण 31 दिसंबर 2018 तक होगा और निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 4 जनवरी 2019 को किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान ऐसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता आलेख्य सूची में सम्मिलित नहीं है तथा दिनांक 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक और युवतियां मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु फार्म-6 भरकर अपने से संबंधित मतदेय स्थल के बीएलओ को जमा कर सकते हैं ।किसी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से अपमार्जित किए जाने हेतु फार्म -7 तथा मतदाता सूची में सम्मिलित किसी नाम, लिंग व आयु आदि के संशोधन हेतु फार्म 8 तथा निवास परिवर्तन करने की दशा में फार्म 8ए भरकर अपने से संबंधित बीएलओ तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के तहसील कार्यालय एवं विशेष अभियान की तिथियो को संबंधित मतदेय स्थलों पर जमा किया जा सकता है ।मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर लें, जो संबंधित मददेय स्थल के बूथ लेवल अधिकारी के संरक्षण मे मतदाता सूची में दृष्टिगोचर हुई त्रुटियो आदि को चिन्हित करने में सहयोग करें ।
उधर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों /समाज सेवी संगठनों से अपील की है कि "मजबूत लोकतंत्र सबकी- भागीदारी "के लिए भारत निर्वाचन आयोग के अपेक्षाअनुसार सभी अर्ह व्यक्तियों/नवयुवको/ नवयुवतियों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल कराने तथा आपात्र मतदाताओं का नाम अपमार्जित कराने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें ,जिससे त्रुटिरहित, सर्वशुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार हो सके*। अपर जिलाधिकारी ने कहा मतदाता सूची गलत होने से मतदान केंद्रों पर कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि बीएलओ को अच्छा मानदेय दिया जा रहा है, उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें ।उन्होंने सचेत भी किया कि जो बी 0एल0 ओ 0गलत कार्य करेंगे या कार्य नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करायी जा सकती है। उन्होने उम्मीद जताई कि सभी बीएलओ नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने दायित्वों को मुकम्मल अंजाम देंगे ।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट डॉक्टर मजिस्ट्रेट ने डा 0विश्राम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। टीडी कॉलेज के प्रवक्ता डा 0साहब दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर अजय कुमार पांडे सुजीत कुमार वर्मा, संदीप कुमार सिंह, सुल्तान खान, लल्लन राम, अन्तर अन्सारी तथा भारी संख्या में शिक्षक /शिक्षिकाएं उपस्थित रहे शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश राय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
बलिया : टीडी कालेज में एडीएम मनोज सिंघल ने किया मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
September 01, 2018
Rating: 5