Breaking News

एससी/एसटी ऐक्ट के संशोधन के खिलाफ सड़को पर उतरे लोग , भारत बंद का दिख रहा व्यापक असर

एससी/एसटी ऐक्ट के संशोधन के खिलाफ भारत बंद का व्यापक असर
हिंदी भाषी क्षेत्रो में ज्यादे असर
अमित कुमार


नईदिल्ली 6 सितंबर 2018 ।।
एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ आज भारत बंद, बिहार में कई जगहों पर रोकी गई ट्रेनें नई दिल्ली।एससी/एक्ट कानून में संशोधन के खिलाफ सवर्णों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद का देशभर में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। बिहार में बाजार बंद नजर आ रहा है ।
एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ आज भारत बंद, बिहार में कई जगहों पर रोकी गई ट्रेनें नई दिल्ली।एससी/एक्ट कानून में संशोधन के खिलाफ सवर्णों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद का देशभर में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। बिहार में बाजार बंद नजर आ रहा है और भारत बंद का आह्वान कर लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ के मुंगेर और दरभंगा में ट्रेनों को रोक दिया गया है। जबकि, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लोग सड़कों पर उतर कर इसका विरोध कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में पिछली बार हुई भारी हिंसा को देखते हुए सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किए गए हैं। मध्य प्रदेश पुलिस के मुताबिक, एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर राज्य के 35 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां पर सुरक्षाबलों की 34 कंपनियां और 5000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही, कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
गौरतलब है कि आज कथित तौर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ सवर्ण समुदाय ने भारत बंद किया है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर किसी संगठन द्वारा बंद का आह्वान नहीं किया गया है। पुलिस-प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
बता दे कि पिछले दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा और कई लोगों की मौत के बाद अब प्रशासन ने ऐसे क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में सुरक्षा एजेंसियां बंद को लेकर पैनी नजर रखे हुए हैं। भारत बन्द को लेकर अमरपाटन मे सारी दुकाने बन्द लोगों को काफ़ी दिगग्तो समना करना पड रहा भारत बंद का दौर शुरू रीवा बायपास जाम Sc st एक्ट और आरक्षण के विरोध मे गांव के लोगो ने लगाया जाम_