Breaking News

बलिया : टेम्पू चालको पर दिखा पुलिसिया खौफ , पुलिस की गाड़ी देख चालक ने भय से खोया संतुलन , टेम्पू पलटी

पुलिस से चालक हुआ भयभीत , टेम्पू पलटा , तीन घायल
बृजेश सिंह की रिपोर्ट
भीमपुरा बलिया 13 सितम्बर 2018 ।। ताड़ी
बड़ागांव में जहां बदमाशो ने पुलिस को चुनौती देकर सेल्समैन की हत्या के बाद लूट की घटना को अंजाम देकर चले गये तो वही सवारी गाड़ियों के चालको पर पुलिस का कितना खौफ होता है देखने को मिला , पुलिस की गाड़ी देखकर चालक इतना भयभीत हुआ कि टेम्पू ही पलट गया और तीन लोग घायल हो गये । बताया जाता है कि नगरा भीमपुरा मार्ग पर अब्दुलपुर मदारी मार्ग पर पुलिस की गाड़ी देख टेम्पू पलट गया ,  जिसके चलते इसमें सवार तीन लोग घायल हो गए उन्हें नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी टेम्पू मालिक हीरालाल अपनी पत्नी अंतिमा देवी 30 को उसके मायके रसड़ा थाना क्षेत्र के नगपुरा से बिदाई कराकर ले जा रहा था। रास्ते मे उस टेम्पू में और भी सवारी बैठ गयी। उसका टेम्पू अब्दुलपुर मदारी गांव के पास पहुचा था कि पीछे से जा रही पुलिस की गाड़ी से चालक भयभीत हो गया। उसी दौरान टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें अंतिमा देवी, पालचंद्रहा निवासी सुनील गुप्ता 30 व उसकी माँ मीना देवी 55 घायल हो गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें नगरा हॉस्पिटल पहुचाया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।