Breaking News

लखनऊ : फेसबुक,व्हाट्सएप पर कोई मांगे गोपनीय जानकारी तो एटीएस को दे जानकारी

फेसबुक,व्हाट्सएप पर कोई मांगे गोपनीय जानकारी 
तो एटीएस को दे जानकारी 
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 25 सितम्बर 2018 ।।
  यूपी एटीएस के आईजी असीम अरूण ने लोगों से अपील की है कि आगर कोई फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए उनके क्षेत्र या सैन्य क्षेत्र की कोई जानकारी मांगता है तो फौरन इसकी सूचना एटीएस को दें।
         आईजी एटीएस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9792103038 और ईमेल आईडी igats.up@gov.in जारी किया है।एटीएस ने यह कदम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा बीएसएफ के जवान अच्युतानंद को फेसबुक आईडी के जरिये जाल में फंसाकर सैनाय क्षेत्र की गोपनीय जानकारी हासिल किये जाने के बाद उठाया है।