गोरखपुर के सहजनवा में शोहदों के आतंक से विद्यालय को किया गया बन्द , लड़कियों से छेड़खानी से तंग आकर किया बन्द , शिकायत के बाद भी निष्क्रिय रही पुलिस
*गोरखपुर/सहजनवां*
शोहदों से परेशान विद्यालय प्रबंधन ने किया स्कूल बंद
पुलिस को लिखित शिकायत के बाद भी नही हुई कार्रवाई
मनचलो का हौसला बुलंद, छात्राओ से करते है रोज छेड़छाड़
अमित कुमार की रिपोर्ट
सहजनवा ,गोरखपुर 22 सितम्बर 2018 ।।यूपी के सीएम योगी जी के गृह जनपद में कानून
व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने वाली घटना सामने आयी है जिसमे एक इंटर कालेज को इस लिये बन्द कर दिया गया है कि इसमें पढ़ने वाली छात्राओं को मनबढ़ शोहदे रोज परेशान कर रहे थे ।यही नही अध्यापको द्वारा ऐसा करने से रोकने पर अकेला होने पर अध्यापको को भी पीट दिये । जब बार बार इसकी शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस ने सहायता नही की तो छात्राओ की हिफाजत के लिये विद्यालय प्रबंधन ने स्कूल को ही बंद करने में भलाई समझी और नोटिस लगाकर बन्द कर दिया । यह एक घटना यूपी सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट ऐंटी रोमियो को भी खड़ा करती हुई सीधे सवाल भी कर रही है कि योगी जी कैसे पढ़े बेटियां ।यह घटना सहजनवा एरिया के पंडित जवाहरलाल नेहरु इंटर कालेज तिलौरा के छात्राओ के साथ आये दिन कुछ शोहदों द्वारा छेड़छाड़ से परेशान स्कूल प्रवंधन ने विद्यालय को बंद करा दिया ।स्कूल के शिक्षक द्वारा ऐसा करने से मना किया गया तो मनबढ़ों ने उन्हें अपशब्द कहे और अकेले में पाकर उनसे मारपीट की ।
बताते चले कि विद्यालय में कुल नामांकित छत्रों की संख्या 2000 है।जिसमें छात्राओं की संख्या अधिक है ।स्कूल प्रवंधन ने बताया कि छात्राओ के आते और जाते वक्त कुछ मनचले उनपर फब्तियां कसते और छेड़छाड़ करते है इससे परेशान छात्राओ ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य से किया.शिकायत को देखते हुए प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने उसे बुलाकर समझाने की कोशिश की पर वह मारपीट पर उतारू हो गया.इसकी लिखित शिकायत प्रधानाचार्य कैलाश चौबे ने पिछले 7 सितंबर को नीरज यादव पुत्र पांचू यादव ग्राम भिटहा के खिलाफ सहजनवा थाने पर की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की.इससे मनचलो का मन और बढ़ गया और उन्होंने शुक्रवार को विद्यालय पर तैनात मानदेय लिपिक अमित कुमार दुबे को रास्ते मे रोकर मारपीट की वही शिक्षक बृजेन्द्र कुमार मिश्र और रामअशीष चौरसिया विद्यालय से छुट्टी के बाद घर जा रहे थे तो घघसरा बाजार में नीरज और उनके साथियों ने उन्हें रोकर गली गलौज की साथ ही धमकी भी दी.प्रधानाचार्य ने इसकी लिखित शिकायत सहजनवा थाने के साथ साथ जिलाधिकारी, एसएसपी, जिला विद्यालय निरीक्षक से की.और इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की.शोहदों से परेशान स्कूल के प्रधानाचार्य ने गेट पर एक चस्पा लगा दिया है जिसपर लिखा गया है कि शोहदों एवं गुंडो के कारण विद्यालय बंद है ।
शोहदों से परेशान विद्यालय प्रबंधन ने किया स्कूल बंद
पुलिस को लिखित शिकायत के बाद भी नही हुई कार्रवाई
मनचलो का हौसला बुलंद, छात्राओ से करते है रोज छेड़छाड़
अमित कुमार की रिपोर्ट
सहजनवा ,गोरखपुर 22 सितम्बर 2018 ।।यूपी के सीएम योगी जी के गृह जनपद में कानून
व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने वाली घटना सामने आयी है जिसमे एक इंटर कालेज को इस लिये बन्द कर दिया गया है कि इसमें पढ़ने वाली छात्राओं को मनबढ़ शोहदे रोज परेशान कर रहे थे ।यही नही अध्यापको द्वारा ऐसा करने से रोकने पर अकेला होने पर अध्यापको को भी पीट दिये । जब बार बार इसकी शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस ने सहायता नही की तो छात्राओ की हिफाजत के लिये विद्यालय प्रबंधन ने स्कूल को ही बंद करने में भलाई समझी और नोटिस लगाकर बन्द कर दिया । यह एक घटना यूपी सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट ऐंटी रोमियो को भी खड़ा करती हुई सीधे सवाल भी कर रही है कि योगी जी कैसे पढ़े बेटियां ।यह घटना सहजनवा एरिया के पंडित जवाहरलाल नेहरु इंटर कालेज तिलौरा के छात्राओ के साथ आये दिन कुछ शोहदों द्वारा छेड़छाड़ से परेशान स्कूल प्रवंधन ने विद्यालय को बंद करा दिया ।स्कूल के शिक्षक द्वारा ऐसा करने से मना किया गया तो मनबढ़ों ने उन्हें अपशब्द कहे और अकेले में पाकर उनसे मारपीट की ।
बताते चले कि विद्यालय में कुल नामांकित छत्रों की संख्या 2000 है।जिसमें छात्राओं की संख्या अधिक है ।स्कूल प्रवंधन ने बताया कि छात्राओ के आते और जाते वक्त कुछ मनचले उनपर फब्तियां कसते और छेड़छाड़ करते है इससे परेशान छात्राओ ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य से किया.शिकायत को देखते हुए प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने उसे बुलाकर समझाने की कोशिश की पर वह मारपीट पर उतारू हो गया.इसकी लिखित शिकायत प्रधानाचार्य कैलाश चौबे ने पिछले 7 सितंबर को नीरज यादव पुत्र पांचू यादव ग्राम भिटहा के खिलाफ सहजनवा थाने पर की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की.इससे मनचलो का मन और बढ़ गया और उन्होंने शुक्रवार को विद्यालय पर तैनात मानदेय लिपिक अमित कुमार दुबे को रास्ते मे रोकर मारपीट की वही शिक्षक बृजेन्द्र कुमार मिश्र और रामअशीष चौरसिया विद्यालय से छुट्टी के बाद घर जा रहे थे तो घघसरा बाजार में नीरज और उनके साथियों ने उन्हें रोकर गली गलौज की साथ ही धमकी भी दी.प्रधानाचार्य ने इसकी लिखित शिकायत सहजनवा थाने के साथ साथ जिलाधिकारी, एसएसपी, जिला विद्यालय निरीक्षक से की.और इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की.शोहदों से परेशान स्कूल के प्रधानाचार्य ने गेट पर एक चस्पा लगा दिया है जिसपर लिखा गया है कि शोहदों एवं गुंडो के कारण विद्यालय बंद है ।