Breaking News

बलिया : डिप्टी सीएम से मिलने तीन मासूमो संग आयी फरियादी को बलिया पुलिस ने पहुँचाया हवालात , मायूस पीड़िता ने मासूमो संग दो अक्टूबर को आत्मदाह करने की दी चेतावनी

डिप्टी सीएम से मिलने आयी फरियादी को बलिया पुलिस ने पहुँचाया हवालात 
तीन मासूमो संग पीड़िता सुनाने आयी थी फरियाद
दो अक्टूबर को मासूमो संग आत्मदाह करने की दी है चेतावनी
रवि सिन्हा की रिपोर्ट
कोई मेरे दर्द को समझता नही ऐ खुदा
तेरी  दुनिया मे ऐसे बेदर्दो से मुलाकात हुई

बलिया 27 सितम्बर 2018 ।। योगी सरकार में किस कदर पीड़ितों को प्रशासन द्वारा न्याय से वंचित किया जा रहा है गुरूवार को नगर के टाउन हाल में इसकी तस्वीर दिखायी दी। जहाँ अपने भूमि पर गाँव के दबंगों द्वारा जबरन अवैध कब्जा जमाने के विरोध में डिप्टी सीएम से न्याय की गुहार लगाने आयी एक अबला को कोतवाली पुलिस ने न्याय दिलाने की बजाय हवालात की हवा खिला दी। बता दे कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के देवकली गॉव निवासी श्रीमती शैल कुमारी की
पुश्तैनी भूमि पर गाँव के दबंग जबरन कब्जा जमाये हुए है। जबकि शासकीय दस्तावेजों में शैल कुमारी ही भूमि की वारिश है। अपनी भूमि पर जब भी वह काबिज होने जाती है, गाँव के दबंग उन्हें मार-पीट कर भगा देते है। इसकी शिकायत शैल कुमारी ने इलाकाई पुलिस के साथ-साथ एसपी और डीएम से भी की, लेकिन कहीं उन्हें न्याय नहीं मिला। न्याय की आश में वह गुरूवार को टाउनहाल पहुँची और डिप्टी सीएम से मिलकर अपनी पीड़ा बयां करना चाहती थी, लेकिन पुलिस को यह नागवार गुजरा कि कोई उसकी कारगुजारियों की शिकायत उप मुख्य मंत्री से करे, इसलिए कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में शैल कुमारी और उनके साथ आयी दो बच्चियों और एक मासूम को हवालात में पहुँचा दिया। सूत्रों की माने तो डिप्टी सीएम के जाने के बाद पुलिस ने इनको छोड़ दिया है ।
   बता दे कि शैलकुमारी का पति रोग ग्रस्त व्यक्ति है जो कामकाज करने में असमर्थ है । घर के खर्चे का इंतजाम शैलकुमारी को ही करना पड़ता है । अपनी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिये इस महिला ने सुखपुरा थाना की चौखट पर आवेदन देकर कई बार माथा टेका परन्तु विरोधी दबंग और रसूखदार होने के कारण हर बार थाने को अपने वश में करके अबला को न्याय नही देने दिया । थाने से न्याय न मिलने पर इस महिला ने जिलाधिकारी बलिया और एसपी बालिया से भी कई बार गुहार लगाई लेकिन हुआ कुछ नही । थक हार कर यह महिला डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मिलने टाउनहाल आयी लेकिन यहां तो पुलिस ने इस महिला को न्याय दिलाने में सहयोग देने की बजाय हवालात की सैर छोटे छोटे तीन मासूमो संग करा दी । बता दे कि ऐसे ही उपेक्षित व्यवहारों से तंग आकर इस महिला ने गांधी जयंती के दिन बच्चों समेत आत्मदाह करने की घोषणा की है ।
कलेक्ट्रेट पर 2 अक्टूबर को आत्मदाह करने  की धमकी दी है । अब देखना है कि इस अबला को न्याय मिलता है कि उस दिन भी पुलिस हवालात की ही सैर कराती है ।




Post Comment