बलिया : छात्र सहायता समिति‘ द्वारा चल रहे पर्यावरण संकल्प एवं महावृक्षारोपण के क्रम में श्रीनाथ बाबा रसड़ा के परिसर में पौधरोपण
बलिया। जनपद की समाजसेवी संस्था ‘छात्र सहायता समिति‘ द्वारा चल रहे पर्यावरण संकल्प एवं महावृक्षारोपण अभियान के अगले क्रम में रविवार को रसड़ा नाथ बाबा मंदिर के परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ महन्थ कौशलेन्द्र गिरि जी महाराज द्वारा पौधरोपण कर किया गया।
इसके बाद मंदिर परिसर में एक बैठक के दौरान महन्थ कौशलेन्द्र गिरि जी महाराज ने कहा कि प्रकृति की देख-रेख एवं सेवा सीधे भगवान के सेवा के बराबर होता है। यहीं नहीं इसके बगैर जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। इसलिए हम सबको मिलजुल कर संस्था द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण में सहयोग कर पुण्य के भागी बने।
संस्था के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल ने कहा कि आप सब लोगों के सहयोग से हम लोग अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर है। साथ ही साथ पर्यावरण उत्थान में एक सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के कोने-कोने में पौधरोपण करने का सौभाग्य मिल रहा है।
रिंकू सिंह ने कहा कि हम लोग अपने स्वास्थ्य में दिन प्रतिदिन अंधाधुंध तरीके से पेड़ पौधों को कांटते जा रहे है जबकि हम लोगों को मालूम है कि यदि पेड़ नहीं तो हमारा जीवन सम्भव नहीं, क्योंकि पेड़ पौधों से ही हम लोगों को आक्सीजन मिलती है, जिसे हम प्राण वायु भी कहते है। संस्था के इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है।
इस अवसर पर रिंकू सिंह, बृजराज सिंह, पूना पाण्डेय, कन्हैया पाण्डेय, टूनटून सिंह, अभिनाष सोनी, सत्या सिंह, जितेन्द्र, संतोष गुप्त, प्रमोद वर्मा, विशाल, चंदन सिंह, शक्ति सिंह, अजीत सिंह, पंकज गुप्त आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल व संचालन रिंकू सिंह ने किया।