Breaking News

बलिया में आशाओ और उषा वर्करों का सीएमओ कार्यालय पर धरना जारी


बलिया 25 सितम्बर 2018 ।।




बलिया में आशा कर्मचारी यूनियन यूपी की बलिया शाखा ने सीएमओ कार्यालय पर धरना देना शुरू किया
बलिया में सीएचसी/पीएचसी /शहरी क्षेत्रों में कार्यरत आशाओ/उषा वर्करों के 2014 से लाखों रुपये का मानदेय है बकाया
जननी सुरक्षा योजना का वर्ष 2014 से अबतक आशाओ/उषाओ/प्रेरको एवं उनके लाभार्थियों का बकाया मानदेय का तत्काल भुगतान करने की हो रही है मांग
महिला अस्पताल/सीएचसी/पीएचसी पर महिला/पुरुष नसबन्दी का भुगतान सभी प्रेरको और लाभार्थियों को तत्काल करने की मांग
पल्स पोलियो,मिशन इंद्र धनुष, जेई टीका करण, नियमित टीका कारणों का लंबित भुगतान तत्काल करने की मांग
धरना में शामिल प्रमुख नेताओं में सत्या सिंह, शशि सिंह,सुशील कुमार त्रिपाठी है ।