*गोरखपुर दक्षिणांचल के सिकरीगंज थाना क्षेत्र पिपरी गांव में बच्चों की लाश मिलने से हड़कम्प ,*
*सिकरीगंज/गोरखपुर अपडेट*
अमित कुमार
गोरखपुर 11 सितम्बर 2018 ।।
*गोरखपुर दक्षिणांचल के सिकरीगंज थाना क्षेत्र पिपरी गांव में बच्चों की लाश मिलने से हड़कम्प ,*
*प्रत्यक्षदर्शियों के बताने पर घटना में नया मोड़ ,*
*किसी महिला को टहलते बच्चों को देखा था राहगीर ,*
*महिला बच्चों सहित नदी में लगाई थी छलांग ,*
*क्षेत्राधिकारी रचना मिस्रा सहित सभी फोर्स मौके पर जाल डाल कर करवा रहे खोज ,*
अब तक नही मिली महिला की लास ,
गोरखपुर दक्षिणांचल के सिकरीगंज थाना क्षेत्र पिपरी गांव के पास कुवानों नदी में दो मासूमों का शव मिलने से सनसनी ,मौके पर पुलिस पहुँच कर शव को लिया कब्जे में और मामले की तफ्तीश में जुट गई , दोंनो बच्चों की उम्र 3 साल और 5 साल बताई जा रही है फिलहाल शव की शिनाख्त नही हो पाया है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के सूचना पर घटना में नया मोड़ आ गया पता चला एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुआनो नदी में पुल से छलांग लगाई है पुलिस के सकते में आ गयी मौके पर खजनी क्षेत्राधिकारी रचना मिस्र सहित कई फोर्स पहुची है ,नदी में जाल डाल कर खोजी जा रही अभी महल के डेड बाड़ी नही मिला ,महिला कहाँ की थी उसका पता नही चल सका फिर हाल अभी पुलिस महिला के खोज में लग गयी है ।
अमित कुमार
गोरखपुर 11 सितम्बर 2018 ।।
*गोरखपुर दक्षिणांचल के सिकरीगंज थाना क्षेत्र पिपरी गांव में बच्चों की लाश मिलने से हड़कम्प ,*
*प्रत्यक्षदर्शियों के बताने पर घटना में नया मोड़ ,*
*किसी महिला को टहलते बच्चों को देखा था राहगीर ,*
*महिला बच्चों सहित नदी में लगाई थी छलांग ,*
*क्षेत्राधिकारी रचना मिस्रा सहित सभी फोर्स मौके पर जाल डाल कर करवा रहे खोज ,*
अब तक नही मिली महिला की लास ,
गोरखपुर दक्षिणांचल के सिकरीगंज थाना क्षेत्र पिपरी गांव के पास कुवानों नदी में दो मासूमों का शव मिलने से सनसनी ,मौके पर पुलिस पहुँच कर शव को लिया कब्जे में और मामले की तफ्तीश में जुट गई , दोंनो बच्चों की उम्र 3 साल और 5 साल बताई जा रही है फिलहाल शव की शिनाख्त नही हो पाया है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के सूचना पर घटना में नया मोड़ आ गया पता चला एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुआनो नदी में पुल से छलांग लगाई है पुलिस के सकते में आ गयी मौके पर खजनी क्षेत्राधिकारी रचना मिस्र सहित कई फोर्स पहुची है ,नदी में जाल डाल कर खोजी जा रही अभी महल के डेड बाड़ी नही मिला ,महिला कहाँ की थी उसका पता नही चल सका फिर हाल अभी पुलिस महिला के खोज में लग गयी है ।