Breaking News

शिक्षकों का भाजपा कर रही अपमान - अखिलेश यादव


शिक्षकों का भाजपा कर रही अपमान - अखिलेश यादव
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 5 सितंबर 2018 ।।
आज शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों व प्रदेशवासियों देशवासियों को मैं बधाई देता हूं । शिक्षक का सम्मान समाज का सम्मान है, शिक्षक है और शिक्षक जब आने वाली पीढ़ी को सही शिक्षा देती है तो उसी से राष्ट्र का निर्माण अच्छा होता है । राष्ट्र के निर्माण के लिए और बेहतर निर्माण के लिए यह जरूरी है कि हम अपने शिक्षकों का सम्मान करें ।
     कहा कि भाजपा हर एक का सम्मान गिराया है ।किसानों को कर्ज माफी का वादा करके किसानों के साथ धोखा किया ।नौजवान जब भी अपनी मांग लेकर लखनऊ आया है नौकरी को लेकर मांग की होगी उनका भी अपमान करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है । यह कहना कि नौजवान योग्य नहीं है यह पूरी तरीके से गलत है यहां अगर अच्छी नौकरी निकलेंगे तो यहां इतनी प्रतिभा है कि वह सभी नौकरी को हासिल कर सकते हैं मगर दुर्भाग्य है कि इस सरकार में जैसे ही नौकरी आती है पेपर होने से पहले ही पेपर लीक हो जाते हैं इसका दोषी अगर कोई है तो वह सिर्फ सरकार है जो शिक्षक अपना सर मुंडवा रहे हैं वह शिक्षक नहीं हो सकते क्या ?  मैं सिर्फ भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं कि जो शिक्षा मित्र जो मांग यहां लेकर आए थे उनको शिक्षामित्र किसने बनाया था भारतीय जनता पार्टी भूल गई है देश में शिक्षामित्र की व्यवस्था किसने लागू की थी । उस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी उन्होंने ही शिक्षा मित्रों को बनाने का काम किया था और उन्हें शिक्षा मित्रों को समाजवादी उन्हें समायोजित करने का काम किया था उनको सम्मान देने का काम किया था इसलिए बात करना गलत है  ।

मेट्रो पर अखिलेश का बयान

आज भाजपा सरकार मेट्रो में कोई नई कार्ड की शुरुआत कर रही है लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि लखनऊ में मेट्रो की शुरुआत समाजवादी की ही देन है हम समाजवादियों और पूरे प्रदेश को इस बात का इंतजार है कि और जिलों में यह शहरों में कब मेट्रो चलेगी कम से कम बड़े शहरों में मेट्रो चले जाना समाजवादी सरकार में काम शुरु हो गया था सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री जी ने झांसी और गोरखपुर में मेट्रो चलाने की बात कही थी हमें इंतजार है कि झांसी और गोरखपुर में कब मेट्रो चलेगी

आगरा में ताजमहल नही गोबर पहले दिखता है

स्मार्ट सिटी जब बनी होगी तब बनेगी लेकिन शहरों मैं नालियों का पानी सड़कों से तो पहले हटा दो और अगर नालियां साफ नहीं कर पा रहे हो तो कम से कम सड़कों से गोबर हटा दो जहां टूरिस्ट सबसे ज्यादा आते हैं आगरा में वहां अगर कोई ताजमहल देखने जाए तो इस समय सबसे पहले उसे गोबर देखना पड़ेगा ।

डिप्टी सीएम का सरकार कर रही अपमान

डिप्टी सीएम को अपमानित करने का काम किया जा रहा है एक बार गलती से वह शास्त्री भवन में बैठ गए थे लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री को पता चला वह दिन है और आज का दिन है वो ना कभी वहां जा पाए और ना बैठ पाए , अब उनको समझा बुझाकर यह कहा गया है कि तुम्हारा नंबर 2019 में आएगा इसलिए वह इस समय बैकवर्ड सम्मेलन बहुत करने लगे ।

जाति सम्मेलन पर अखिलेश का वार

भारतीय जनता पार्टी इस समय सबसे ज्यादा जाती संम्मेलन इसलिए मना रही है क्योंकि उनको सबसे ज्यादा खतरा कृष्ण भगवान से ही है ... क्योंकि कभी-कभी यह भगवानों को ही भूल जाते हैं यह तो भगवान विष्णु तक को भूल गए वह तो हम समाजवादी लोग भगवान विष्णु की शरण में चले गए तब से इनको और भगवान याद आने लगे ।गवर्नर साहब को नहीं पता है कि यादव सम्मेलन हो रहा है अगर उनको पता चल जाए कि यादव सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी करा रही है तो उसी वक्त यादव सम्मेलन रोक दिया जाएगा ।

एस सी एसटी एक्ट पर अखिलेश का बयान

भारतीय जनता पार्टी सब की लड़ाई करा देगी सभी धर्म सभी जातियों में लड़ाई करवा देगी ।

सिद्धार्थनाथ के बयान पर अखिलेश का वार

मैं भगवान विष्णु से कामना करता हूं कि इनका स्वास्थ्य जल्दी सही हो जाए , हमने 21 महीने में एक्सप्रेसवे बनवा दिया अगर आप फॉरवर्ड हो तो आप 19 महीने में अपना एक्सप्रेस से बना दो , हम लोग समाजवादियों ने 18 लाख लैपटॉप बांट दिए नेताजी की और अपनी तस्वीर लगाकर आप क्या कर रहे हो बच्चे हुए समाजवादी सरकार के लैपटॉप मैं अपनी फोटो डाल रहे हो । साथी ही जल्द गोरखपुर में अपने मेट्रो बनवा लें नहीं तो गोरखपुर के लोग नाव पर ही चलते रहेंगे लोग ।