लखनऊ : जमीन से आसमान तक चप्पे चप्पे पर नजर, ड्रोन आसमाँ में तो पुलिस कर्मी छतों पर, निगहबानी जारी
ड्रोन आसमाँ में तो पुलिस कर्मी छतों पर, निगहबानी जारी
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 21 सितम्बर 2018 ।।
राजधानी में मोहर्रम के जुलूस में किसी भी प्रकार की शरारत करके शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश भी करने की सोचने वाले पुलिस की नजर से इस बार बच नही सकते है । प्रशासन ने इस बार जमीन से लेकर आसमान तक मे टेक्नालॉजी के सहयोग से निगरानी कर रहा है ।जुलूस पर सुरक्षा प्रबंध व छतों पर तैनात पुलिसकर्मी रखे हुए है । वही सतर्क नज़र से जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरों की मदद से निगाह रखी जा रही है । 50 कॉन्स्टेबल की ऐसी टोली बनी है जो वर्दी पर ही कैमरे(बॉडी वॉर्न कैमरा) पहनकर पल-2 हो रही घटनाओ की रिकॉर्डिंग कर रहे है । बेहतर सुरक्षा तथा सकरी गलियों में भ्रमण के लिए द्रुतगति मोटरसाइकिल वाहनों की संख्या 100 है ।मौके पर मुस्तैद पुलिसकर्मी द्वारा 100 द्रुत गति दोपहिया वाहनों से संकरी गलियों में रखी जा रही है ,कड़ी निगरानी रखते हुए ये जुलूस के मार्गो व आसपास के इलाकों का भ्रमण कर रही है।
जुलूस के दौरान अराजक तत्वों पर नज़र रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ स्वयं इंटरसेप्टर वाहन के साथ निरीक्षण पर निकले है ।इंटरसेप्टर वाहन जो शक्तिशाली कैमरों से लैस हैं इन कैमरों से दूर तक की भीड़ की काफी स्पष्ट रिकॉर्डिंग की जा सकती है और चेहरो को आसानी से पहचाना जा सकता है ।