Breaking News

बस्ती में एक और किशोरी से रेप ,रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, दी वायरल करने की धमकी

*ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती*


बस्ती में एक और किशोरी से रेप।

बस्ती में बढ़ रही है रेप की वारदात।

किशोरी से रेप कर बनाया अश्लील वीडियो
अमित कुमार
बस्ती 19 सितम्बर 2018 ।।
पहले तीन दोस्तों के साथ मिलकर की छेड़खानी, फिर अकेला पाकर किया रेप

रेप करने के बाद बना लिया अश्लील वीडियो।

परिजनों से शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी।

नहर के किनारे शौच करने के दौरान पड़ोसी गांव के चार युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की: पीड़िता

किसी तरह वह बचकर भाग निकली 4 युवकों के  चंगुल से बच कर भागी: पीड़िता

17 सितम्बर को छेड़खानी करने वालों में से एक युवक ने पकड़कर किया रेप बनाया अश्लील वीडियो : पीड़िता

वीडियो को वायरल करने की भी दी घमकी: पीड़िता

पीड़िता के परिजनों की शिकायत में पहुंची पुलिस ने  2 आरोपियों को लिया हिरासत में।

 थानाध्यक्ष रुधौली ने बताया कि तहरीर के आधार पर 4 आरोपियों के के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़खानी व अन्य धाराओं में मुकदमा  किया गया दर्ज।

रेप की सूचना पर एसपी दिलीप कुमार, और एएसपी पंकज पहुचे मौके पर।

मामला बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र का।