Breaking News

गोंडा : रिवाल्वर साफ करते समय लगी गोली से दरोगा घायल , मेडिकल कालेज रेफर

*Gonda breaking*

अमित कुमार

गोंडा 19 सितम्बर 2018 ।।..अचानक फायर होने से छपिया थाने पर तैनात एसआई कमलेश सिंह को लगी गोली। सीने के नीचे दहिनी तरफ गोली लगने से गंभीर रूप से घयाल।
आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुँचाया गया जहाँ हालत गंभीर होने पर गोरखपुर के लिए रेफर किया गया  है घटना लगभग साढ़े तीन बजे की बताई जा रही पिस्टल साफ करते समय घटित हुई घटना ।


बताया जा रहा है कि पिस्टल साफ करते समय दरोगा के सीने में दाहिनी तरफ गोली लग गई। आनन-फानन में उपचार के लिएअस्पताल पहुंचाया गया। जहां नाजुक हालत देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कलमौटा गांव निवासी कमलेश सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उप निरीक्षक है। मौजूदा समय में पड़ोसी जनपद गोण्डा के छपिया थाने में तैनात हैं। बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे दरोगा कमलेश सिंह (56) थाने पर ही अपनी सर्विस पिस्टल की सफाई कर रहे थे। पिस्टल की सफाई करते समय अचानक गोली दग गई। गोली दरोगा सीने में दाहिनी तरफ लगी। गोली की आवाज सुनते ही थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कालेजगोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक छपिया बृजेन्द्र पटेल ने बताया कि पिस्टल की सफाई करते समय दरोगा को गोली लगी है।