आजम खान का बड़ा बयान : मौका मिला तो औरंज़ेब के ज़माने का हिन्दुस्तान बना देंगे
मौका मिला तो औरंज़ेब के ज़माने का हिन्दुस्तान बना देंगे : आज़म खान
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 14 सितम्बर 2018 ।।
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म खान अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते है । आज़म खान देश के पीएम मोदी पर भी तंज कसने का कभी मौका नहीं छोड़ते है ।पीएम मोदी पर एक बार और आज़म खान ने अपने शब्दों में तंज कसा है और यहाँ तक भी कह दिया है की मुझे देश का पीएम बना दिया जाए तो मै इस देश को मुगलों के शासक औरंगजेब की तरह चलाऊंगा और इस देश को बांटने नहीं दूंगा ।
पीएम मोदी मुस्लिम दाउदी बोहरा समाज के लोगों से मिलने के मामले पहुंचें तो इस पर सपा के नेता आज़म खान ने कहा कि बादशाह ने आज मस्जिद में भाषण दिया,मुझे अच्छा लगा,कलमा पढ़ा सलाम किया, मुझे और भी अच्छा लगेगा अगर वो अपनी दाढ़ी और भी बढ़ा लें, वो हमारे अकीदे के हिसाब से मुस्लिम हो गए, लेकिन आज से 4 साल पहले वो दिन याद करो कि सर पर टोपी लगाई थी वो हाथ मारकर फेक दी थी, सर के बाल भी बिखर गए थे ।
आज़म खान ने कहा मुस्लिम तुष्टिकरण इस हद तक, आज़म खान ने कहा की बापू के बाद बहुत कम ही राजनेता मस्जिदों में गए है, आज़म खान ने याद दिलाया की हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज मुस्लिम ने बनाया,गांधी कैप को भी एक मुस्लिम ने बनाया,आज़म खान ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा की हिन्दू राष्ट्रीयता का पीएम मस्जिद में जाकर कलमा पड़ेगा तो हिन्दू राष्ट्रीयता के साथ धोखा हो रहा है,इस बात के लिए आरएसएस वालों को नाराज़ होना चाहिए ।आगे आज़म खान ने कहा की बादशाह ये भी बताए कि माल्या से क्या डील हुई थी ।
हमें पीएम बनाओं हम औरंज़ेब वाला हिन्दुस्तान देंगे- आज़म खान
आज़म खान ने कहा कि कुम्भ का इंचार्ज मुस्लिम होता था, हम साधु संतों को सम्मान देते थे,हमने साधुओं को पश्मीना शाल पहनाई है, हमे भारत रत्न दिया जाए, हमे पीएम बनाओ हम आपको औरंज़ेब वाला हिंदुस्तान देगे, हमे हिंदुस्तान देकर तो देखो हम देगे अखंड भारत रंगून तक का, हकीकत कह रहा हूं खुशबयानी मत समझ लेना, आज़म खान ने अपने शायराना अंदाज़ में कहा की लौट आएगी बहारें बना दो बागबाँ मुझको ....
चंद्रशेखर उर्फ़ रावण की रिहाई पर बोले आज़म खान
दलित विचारक चंद्रशेखर की रिहाई पर आज़म खान ने कहा कि चंद्रशेखर का नाम मीडिया में बहुत अपमान के लिया जा रहा था ।वह एक लड़ाकू शख्स है जो अपने समाज के लिए उनके अधिकारो की मांग कर रहा था और उनका आज का कहना भी ये ही है कि जो दलित मारे गए उनके कातिल आज भी बाहर है ,उनके कातिलों पर कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ, जो परिवार मारे गए उनके लोग आज भी जेल में है, ये दुख का विषय है ।आज़म खान ने कहा की यह लोग दलितों को मंदिर में जाने नही देंगे और उनके वोट भी मांगेंगे, आप हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे पर यह भी बताये की दलितों और मुसलमानों की उसमे कुछ जगह होगी कि नही ?
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 14 सितम्बर 2018 ।।
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म खान अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते है । आज़म खान देश के पीएम मोदी पर भी तंज कसने का कभी मौका नहीं छोड़ते है ।पीएम मोदी पर एक बार और आज़म खान ने अपने शब्दों में तंज कसा है और यहाँ तक भी कह दिया है की मुझे देश का पीएम बना दिया जाए तो मै इस देश को मुगलों के शासक औरंगजेब की तरह चलाऊंगा और इस देश को बांटने नहीं दूंगा ।
पीएम मोदी मुस्लिम दाउदी बोहरा समाज के लोगों से मिलने के मामले पहुंचें तो इस पर सपा के नेता आज़म खान ने कहा कि बादशाह ने आज मस्जिद में भाषण दिया,मुझे अच्छा लगा,कलमा पढ़ा सलाम किया, मुझे और भी अच्छा लगेगा अगर वो अपनी दाढ़ी और भी बढ़ा लें, वो हमारे अकीदे के हिसाब से मुस्लिम हो गए, लेकिन आज से 4 साल पहले वो दिन याद करो कि सर पर टोपी लगाई थी वो हाथ मारकर फेक दी थी, सर के बाल भी बिखर गए थे ।
आज़म खान ने कहा मुस्लिम तुष्टिकरण इस हद तक, आज़म खान ने कहा की बापू के बाद बहुत कम ही राजनेता मस्जिदों में गए है, आज़म खान ने याद दिलाया की हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज मुस्लिम ने बनाया,गांधी कैप को भी एक मुस्लिम ने बनाया,आज़म खान ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा की हिन्दू राष्ट्रीयता का पीएम मस्जिद में जाकर कलमा पड़ेगा तो हिन्दू राष्ट्रीयता के साथ धोखा हो रहा है,इस बात के लिए आरएसएस वालों को नाराज़ होना चाहिए ।आगे आज़म खान ने कहा की बादशाह ये भी बताए कि माल्या से क्या डील हुई थी ।
हमें पीएम बनाओं हम औरंज़ेब वाला हिन्दुस्तान देंगे- आज़म खान
आज़म खान ने कहा कि कुम्भ का इंचार्ज मुस्लिम होता था, हम साधु संतों को सम्मान देते थे,हमने साधुओं को पश्मीना शाल पहनाई है, हमे भारत रत्न दिया जाए, हमे पीएम बनाओ हम आपको औरंज़ेब वाला हिंदुस्तान देगे, हमे हिंदुस्तान देकर तो देखो हम देगे अखंड भारत रंगून तक का, हकीकत कह रहा हूं खुशबयानी मत समझ लेना, आज़म खान ने अपने शायराना अंदाज़ में कहा की लौट आएगी बहारें बना दो बागबाँ मुझको ....
चंद्रशेखर उर्फ़ रावण की रिहाई पर बोले आज़म खान
दलित विचारक चंद्रशेखर की रिहाई पर आज़म खान ने कहा कि चंद्रशेखर का नाम मीडिया में बहुत अपमान के लिया जा रहा था ।वह एक लड़ाकू शख्स है जो अपने समाज के लिए उनके अधिकारो की मांग कर रहा था और उनका आज का कहना भी ये ही है कि जो दलित मारे गए उनके कातिल आज भी बाहर है ,उनके कातिलों पर कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ, जो परिवार मारे गए उनके लोग आज भी जेल में है, ये दुख का विषय है ।आज़म खान ने कहा की यह लोग दलितों को मंदिर में जाने नही देंगे और उनके वोट भी मांगेंगे, आप हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे पर यह भी बताये की दलितों और मुसलमानों की उसमे कुछ जगह होगी कि नही ?