Breaking News

लखनऊ : अपराध मुक्त प्रदेश की बात करने वाले मुख्यमंत्री के नाक के नीचे खुलेआम दबंगई का ऑडियो वायरल

*लखनऊ से बड़ी खबर:-*


अपराध मुक्त प्रदेश की बात करने वाले मुख्यमंत्री के नाक के नीचे खुलेआम दबंगई का ऑडियो वायरल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराधमुक्त प्रदेश के सपने पर पानी फेरते दबंग व अपराधी ठेकेदार
अमित कुमार की रिपोर्ट



लखनऊ 20 सितम्बर 2018 ।।
       पूरे प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने की मुहिम को लखनऊ में ही बाहुबली ठेकेदारों ने सरेआम 21 करोड़ के कार्य के लिये टेंडर डालने वाले ठेकेदार को फोन करके टेंडर वापस लेने की धमकी ही नही देते है , ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देकर राजधानी में पुलिसिंग को चुनौती दे रहे है । पीड़ित ठेकेदार ने फोन से धमकी देने वाले दो लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर मुख्यमंत्री से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
मामला मुख्यमंत्री आवास के पास पड़ने वाली सीवर लाइन के टेंडर को लेकर माफिया के गुर्गे द्वारा एक कांट्रेक्टर को जान से मारने की धमकी दिए जाने का है ।

बता दे कि जल निगम की ओर से मुख्यमंत्री आवास के पास कालीदास मार्ग पर सीवर लाइन डाली जानी है, उसी के टेंडर को लेकर यह विवाद है ।
बीती 18 सितम्बर को करीब 21 करोड़ रुपये में मुख्यमंत्री आवास के पास की सीवर लाइन का टेंडर डाला जाना था । इस टेंडर को लेकर राजाजीपुरम निवासी कांट्रेक्टर अंगेश कुमार सिंह ने भी अपनी फर्म अंगराज कॉन्स्ट्रक्शन की ओर से टेंडर डाला था । पीड़ित ठेकेदार अंगेश सिंह द्वारा दिये गये ऑडियो क्लिप में धमकी देने वाला शख्स टेंडर वापस न लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी देता सुनाई पड़ रहा है ।
इस पर उन्हें फोन कर टेंडर न डालने के लिए धमकाया गया, अंजाम भुगतने की भी बात कही है ।
अंगेश सिंह के मुताबिक धमकी देने वाला शख्स अतुल सिंह खुद को अवध क्षेत्र के एक बाहुबली का करीबी भी बताता है । पीड़ित ठेकेदार अंगेश सिंह ने अतुल सिंह और दीनू श्रीवास्तव के खिलाफ तालकटोरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है ।
        एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही पीड़ित ने मुख्यमंत्री से अपनी और अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है ।