Breaking News

गोरखपुर : सीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण , मरीजो में किया फल वितरण

गोरखपुर 17 सितम्बर 2018।। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने जिला चिकित्सालय (महिला) तथा जिला चिकित्सालय पुरूष के इंसेफलाईटिस वार्ड (पी.आईसी.यू.) का विस्तृत निरीक्षण किया तथा प्रत्येक वार्डो में जाकर मरीजो की कुशल क्षेम, दवाओ की उपलब्धता, चिकित्सकों की निगरानी/उपस्थिति आदि की विधिवत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सीएमओ/सीएमएस को निर्देश दिये कि अस्पताल की साफ सफाई पर विधिवत ध्यान देते हुए यह सुनिश्चित करें कि मरीजो के इलाज में किसी स्तर पर कोताही नही होनी चाहिए। चिकित्सकीय व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने वार्ड में मरीजो को फल/मिष्ठान भी वितरित किये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल में ही 20 बेड का एस.एन.सी.यू. स्थापित किया गया इसके कार्यो की भी निरीक्षण किया जिसमें पाया कि यह एक बहुत अच्छी सुविधा है जो ऐसे बच्चांे को मिली है जिनका वज़न कम होता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओ में बेहतरी के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है शीघ्र ही 100 बेड का वार्ड का लोकार्पण कर लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने की दृष्टि से उपलब्ध कराया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगो की बुनियादी सुविधाओ में स्वास्थ्य एवं शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है यह सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टि से प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक हर जनकल्याणकारी योजनाए/सुविधाए उपलब्ध कराने के निए कटिबद्ध है।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने चन्द्रलोक कुष्ठाश्रम में जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बच्चो में फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक कुष्ठ रोगियांे को आवास उपलब्ध कराने के लिए सम्बंधित को निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि प्राथमिकता के आधार पर कुष्ठ रोगियों को आवास उपलब्ध कराया जाये और बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनाकर शीघ्र कार्य कराया जाये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवस्था की जाय कि बच्चे नियमित रूप से विद्यालय जाये।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा मंदिर (जटाशंकर) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा विधिवत पूजा अर्चन किया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वकर्मा जयन्ती के उपलक्ष्य में अपनी शुभकामनाएं एंव उबधाई देते हुए बताया कि आज प्रदेश के लगभग 2 लाख से उपर संस्थाओं में विश्वकर्मा जयन्ती कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। प्रदेश सरकार विश्वकर्मा समाज के उत्थान हेतु संचालित योजना के तहत हर गांव हर कस्बा में टेªनिंग, टूल किट्स एंव अन्य उपकरण उपलब्ध होगा। उन्होंने मंदिर के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देश दिये।
इस दौरान नगर विधायक राधामोहन दास अग्रवाल, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, मेयर सीता राम जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्रदत्त शुक्ल, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी  मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलथ माथुर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी सीएमओ आदि उपस्थित रहें।