Breaking News

गोरखपुर : महिला की हत्या और लूट का अपराधी गिरफ्तार



अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 2 सितम्बर 2018 ।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के कुशल निर्देशन में 29 8 2018 को ग्राम बलुआ गोपालपुर थाना बांसगांव में हुई महिला की हत्या का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता के दौरान की ।  कहा कि प्रभारी निरीक्षक बांसगांव संतोष कुमार सिंह और थानाअध्यक्ष गगहा सत्य प्रकाश सिंह की टीम को इस हत्याकांड के खुलासा के लिये लगाया गया था ।मुखबिर की सूचना पर ,माल्हनपार तिराहे पर भागने के प्रयास में खड़े आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त कुश सिंह पुत्र स्वर्गीय मृगु नाथ सिंह निवासी पखनपुर थाना बांसगांव से पूछताछ किया गया तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि ग्राम बलुआ गोपालपुर की रहने वाली मृतका मालती देवी के धर पूर्व से मेरा आना जाना था जो 29 8 18 को रात्रि में करीब 8:30 बजे मैं शराब पीकर उसके घर पर  गया दरवाजा खुला था मौका पाकर घर के अंदर  घुस गया मालती देवी मच्छरदानी के अंदर लेटी हुई थी हमारी नियत खराब हो गया । मैं उसके घर में सामान रुपया इत्यादि को लेने के लिए उलटने-पलटने लगा इसी बीच मालती जग गई विरोध करते हुए चिल्लाना चाहा तो मैंने उसका गला दबा दिया,जिससे वह  मौके पर ही मर गई ।उसके बाद गले में पहने हुए लॉकेट और कान के दोनों तप्स मोबाइल तथा आलमारी में रखा ₹3000 नगद लेकर भाग गया ।