Breaking News

बलिया : महिला संगठन की सदस्यों ने एसपी बलिया के तबादले और भाजपा जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज कराने की मंत्री उपेंद्र तिवारी से की मांग

फेफना ,बलिया 29 सितम्बर 2018 ।।फेफना गांव में विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान के प्रबंध
सचिव संध्या पांडे के नेतृत्व में महिलाओ की एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिले में महिलाओं के उत्पीड़न हत्या और नाबालिग बच्चियों के अपहरण और यौन उत्पीड़न की घटनाओं की बढ़ोत्तरी पर उपस्थित महिलाओ में काफी आक्रोश देखने को मिला । महिलाओ ने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय तब और है  जब बलिया की पुलिस अधीक्षक स्वयं एक महिला है । वावजूद महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधों में लगातार बृद्धि पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रही है । श्रीमती संध्या पांडेय ने  शिक्षा विभाग में भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे द्वारा अपने भतीजे की नियुक्ति कराने के लिए अनावश्यक रूप से और अपनी धाक स्थापित करने के लिये मारपीट करके जिला विद्यालय निरीक्षक को अपमानित करने का काम किये है । इस मारपीट की घटना से  बलिया जिले में प्रशासनिक व्यवस्था चौपट हो गयी लगती है । श्रीमती पांडेय ने जिले के मंत्री उपेंद्र तिवारी से इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर निष्पक्ष रुप से जांच कराकर जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा दिए गए तहरीर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे पर अविलंब एफ आई आर दर्ज कराये जिससे पार्टी की छवि को जो धक्का लगा है , उसको जनता के बीच मे धूमिल होने से रोका जा सके । साथ ही यह भी मांग की कि महिलाओं की समस्याओं जैसे हत्या अपहरण उत्पीड़न जैसे मामले से उदासीन पुलिस अधीक्षक को तत्काल यहां से हटाया जाए।