Breaking News

गोरखपुर : शहर के स्वच्छता अभियान की मिशाल बना सीओ गोरखनाथ का कार्यालय

शहर के स्वच्छता अभियान की मिशाल बना सीओ गोरखनाथ का कार्यालय





गोरखपुर 15 सितम्बर 2018 ।। गुरु के सपने को शिष्य ने आखिर साकार कर ही दिया । हम बात कर रहे हैं सीओ गोरखनाथ की जिन्होंने गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु सीएम योगी आदित्यनाथ से स्वच्छता का गुरु मंत्र लेने के बाद उसको अपने जीवन में उतारते हुए अपने कार्यालय की दशा ही बदल दी।
कल तक उजड़ा और वीरान दिखने वाला सीओ गोरखनाथ कार्यालय बिलकुल नये रंग व रोगन के साथ सीएम सिटी में स्वछता की नई परिभाषा के साथ सरकारी कार्यालयों के लिए एक मिसाल बन गया जिसका जीर्णोद्वार कार्यक्रम जिले भर के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर शलभ माथुर की अगुवाई में संपन्न हुआ।