गोरखपुर : गुलाहरिया थाने पर मंडलायुक्त और आईजी ने सुनी फरियाद
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 15 सितम्बर 2018 ।।
संपूर्ण समाधान थाना दिवस गुलहरिया थाने पर मंडलायुक्त गोरखपुर अमित गुप्ता आईजी नीलाब्जा चौधरी सीडीओ अनुज कुमार एसडीएम सदर गजेंद्र कुमार फरियादियों की समस्या को सुनकर अभिलंब निस्तारण करने का निर्देश दिया मंडलायुक्त ने सभी फरियादियों की समस्या का निस्तारण करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक ही समस्या का बार बार थाने का चक्कर लगाना ठीक नहीं है इसलिए जिस भी अधिकारी के पास जिस भी समस्या का निस्तारण करने के लिए दिया जाए उसको निस्तारित कर हमें अवगत कराएं सभी अधिकारी एक-एक फरियादियों की समस्या को सुनकर संबंधित राजस्व व् पुलिस को निर्देश दिया ज्यादातर मामले जमीन संबंधित विवाद और पारिवारिक विवाद के रहे
*इसी तरह कैंट थाने पर सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार सिंह के अध्यक्षता में फरियादियों की समस्या को सुना गया व संबंधित अधिकारियों को सिटी मजिस्ट्रेट में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिस भी समस्या का निस्तारण करने के लिए आप लोगों को सौंपा जाए उसे निस्तारित करें ।