गाजीपुर : संत गणिनाथ जी पर संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने जारी किया डाक टिकट
संत गणिनाथ जी पर संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)मनोज सिन्हा ने जारी किया डाक टिकट
गाजीपुर 24 सितम्बर 2018 ।। अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के समाज के लिए फक्र की बात है
कि आज रेल राज्य मंत्री तथा संचार राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज के ऊपर डाक टिकट जारी किया । बताते चले कि 1905 में बने संगठन के पदाधिकारियों के सतत प्रयास से ही पलवइया धाम वैशाली बिहार जहां संत गणिनाथ जी ने समाधि ली थी , इसी वर्ष बिहार सरकार ने पर्यटक स्थल घोषित किया है ।इसी क्रम में आज गाजीपुर में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज के ऊपर डाक टिकट जारी हुआ । यह
अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के मुख्य समिति, युवा समिति और महिला समिति के योग दान का नतीजा है । इसके लिए पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजेश मध्यदेशिया ने मोदी सरकार और बिहार सरकार को बधाई दी है ।
गाजीपुर 24 सितम्बर 2018 ।। अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के समाज के लिए फक्र की बात है
कि आज रेल राज्य मंत्री तथा संचार राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज के ऊपर डाक टिकट जारी किया । बताते चले कि 1905 में बने संगठन के पदाधिकारियों के सतत प्रयास से ही पलवइया धाम वैशाली बिहार जहां संत गणिनाथ जी ने समाधि ली थी , इसी वर्ष बिहार सरकार ने पर्यटक स्थल घोषित किया है ।इसी क्रम में आज गाजीपुर में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज के ऊपर डाक टिकट जारी हुआ । यह
अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के मुख्य समिति, युवा समिति और महिला समिति के योग दान का नतीजा है । इसके लिए पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजेश मध्यदेशिया ने मोदी सरकार और बिहार सरकार को बधाई दी है ।