देवरिया : बुजुर्गियत में भी जवानों से ऊर्जावान और संगठन के प्रति समर्पित पत्रकार थे स्व शिव मूर्ति चौरसिया
मैं जानता कि वे हमेशा के लिये जा रहे हैं तो मैं उन्हें जाने की अनुमति ही नहीं देता : सरदार दिलावर सिंह
देवरिया 27 सितम्बर 2018 ।।
जिंदगी चल रही थी
जिंदगी चलती रहेगी
लेकिन तेरी कमी
हर पल खलती रहेगी ---
मधुसूदन सिंह
अध्यक्ष संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन बलिया
मैं और संगठन के जिलाध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र रुद्रपुर में महासंघ के जुझारू सिपाही सन्तोष साह के पुलिसिया उत्पीड़न के विरुद्ध कार्यवाही कराने के लिये लगभग 4 बजे पहुँचे तो 75 वर्षीय शिवमूर्ति चौरसिया जी नौजवानों सी स्फूर्ति से मुझसे मिले।
वहाँ की इकाई के संरक्षक योगेंद्र नाथ तिवारी जी के आवास पर हम सभी पत्रकार साथी बैठे थे। 5 बजे के करीब चौरसिया जी ने दवा खाने के लिये थोड़ी मोहलत मांगी और अपने घर चले गए।यह हम सभी की उनसे अंतिम मुलाकात थी।मुझे नहीं पता था कि वे हमेशा के लिए हमारे बीच से अनुमति लेकर चले जायेंगे। यह बातें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पत्रकार उत्पीडन निवारण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उपाध्यक्ष शिवमूर्ति चौरसिया के निधन पर संगठन के सदस्यों के साथ उनके अंतिम दर्शन के समय कही । बता दे कि देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के आदर्श जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उपाध्यक्ष शिवमूर्ति चौरसिया ने गोरखपुर के आर्यन हॉस्पिटल में बीती रात हृदय गति रुकने से 2:00 बजे अंतिम सांस ली । जहां से इनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव सिलहटा लाया गया ।अंतिम संस्कार बरहज के सरयू घाट पर हुआ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ परिवार उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।आपकी कमी बहुत खलेगी शिवमूर्ति चौरसिया जी । स्व शिवमूर्ति चौरसिया के निधन पर संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन बलिया के सभी सदस्य भी मर्माहत है और इनके प्रति विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते है ।
देवरिया 27 सितम्बर 2018 ।।
जिंदगी चल रही थी
जिंदगी चलती रहेगी
लेकिन तेरी कमी
हर पल खलती रहेगी ---
मधुसूदन सिंह
अध्यक्ष संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन बलिया
मैं और संगठन के जिलाध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र रुद्रपुर में महासंघ के जुझारू सिपाही सन्तोष साह के पुलिसिया उत्पीड़न के विरुद्ध कार्यवाही कराने के लिये लगभग 4 बजे पहुँचे तो 75 वर्षीय शिवमूर्ति चौरसिया जी नौजवानों सी स्फूर्ति से मुझसे मिले।
वहाँ की इकाई के संरक्षक योगेंद्र नाथ तिवारी जी के आवास पर हम सभी पत्रकार साथी बैठे थे। 5 बजे के करीब चौरसिया जी ने दवा खाने के लिये थोड़ी मोहलत मांगी और अपने घर चले गए।यह हम सभी की उनसे अंतिम मुलाकात थी।मुझे नहीं पता था कि वे हमेशा के लिए हमारे बीच से अनुमति लेकर चले जायेंगे। यह बातें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पत्रकार उत्पीडन निवारण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उपाध्यक्ष शिवमूर्ति चौरसिया के निधन पर संगठन के सदस्यों के साथ उनके अंतिम दर्शन के समय कही । बता दे कि देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के आदर्श जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उपाध्यक्ष शिवमूर्ति चौरसिया ने गोरखपुर के आर्यन हॉस्पिटल में बीती रात हृदय गति रुकने से 2:00 बजे अंतिम सांस ली । जहां से इनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव सिलहटा लाया गया ।अंतिम संस्कार बरहज के सरयू घाट पर हुआ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ परिवार उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।आपकी कमी बहुत खलेगी शिवमूर्ति चौरसिया जी । स्व शिवमूर्ति चौरसिया के निधन पर संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन बलिया के सभी सदस्य भी मर्माहत है और इनके प्रति विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते है ।