जलसंस्थान की लापरवाही के चलते गंदा पानी पीने को मजबूर हैं पुराने लखनऊ के लोग
जलसंस्थान की लापरवाही के चलते गंदा पानी पीने को मजबूर हैं पुराने लखनऊ के लोग
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 26 सितम्बर 2018 ।।
राजधानी लखनऊ के पुराने क्षेत्रों में आजकल दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। भवानीगंज वार्ड की हकीम अहमद हुसैन लेन व झवारों वाली गली में तो पिछले एक हफ्ते से लगातार मटमैला बालू युक्त पानी की सप्लाई हो रही है।
झवारों वाली गली (भवानीगंज) में शाम के समय रोज ही गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है।नागरिकों की शिकायत पर भी जलसंस्थान के जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं।गंदे पेयजल के चलते लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं।जब राजधानी में यह हाल है तो अन्य जगह का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 26 सितम्बर 2018 ।।
राजधानी लखनऊ के पुराने क्षेत्रों में आजकल दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। भवानीगंज वार्ड की हकीम अहमद हुसैन लेन व झवारों वाली गली में तो पिछले एक हफ्ते से लगातार मटमैला बालू युक्त पानी की सप्लाई हो रही है।
झवारों वाली गली (भवानीगंज) में शाम के समय रोज ही गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है।नागरिकों की शिकायत पर भी जलसंस्थान के जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं।गंदे पेयजल के चलते लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं।जब राजधानी में यह हाल है तो अन्य जगह का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।