Breaking News

देवरिया : विद्यालय की सबसे बड़ी संपत्ति शिक्षक का व्यक्तित्व है - कमलेश पासवान ( सांसद - बाँसगाँव )

हर्षोउल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस 

विद्यालय की सबसे बड़ी संपत्ति शिक्षक का व्यक्तित्व है -कमलेश पासवान ( सांसद - बाँसगाँव )

शिक्षक वही जो खुद जलकर दूसरो को रोशनी दे - अनिरुद्ध शाही (पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं संस्थापक )


 

गंगेश मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
रुद्रपुर देवरिया 5 सितम्बर 2018 ।।
गुरुकुल संस्थान समूह, ददरी, बड़हलगंज, गोरखपुर में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया . स्थानीय सांसद कमलेश पासवान ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की . शिक्षक दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद कमलेश पासवान ने कहा की विद्यालय की सबसे बड़ी संपत्ति वहा के शिक्षक का व्यक्तित्व है . कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक / पूर्व प्रमुख अनिरुद्ध शाही ने कहा की शिक्षक वही जो खुद जलकर दूसरो को रोशनी दे . सुनील पासवान प्रमुख चरगांवा , रणधीर यादव जिला पंचायत सदस्य , यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी सेवा निवृत शिक्षक , डॉ. बिपिन शाही निदेशक आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया .
कार्यक्रम में मुख्या रूप से मनदीप शाही , अरविन्द मद्धेशिया , महेश पासवान, डॉ. दयाशंकर सिंह, अशोक सिंह, कुंवर भारतेन्दु सिंह, मुंद्रिका पासवान , मटेलु शाही, मीरा यादव , सिद्धार्थ सिंह, वेद तिवारी, पुनीत सिंह तथा सैंकड़ो छात्र / छात्रा उपस्थित रहे  ।