Breaking News

पीपीगंज गोरखपुर : अज्ञात युवक की लाश नदी में मिलने से ग्रामीणों में फैली सनसनी

*गोरखपुर*


 पीपीगंज थाना के अंतर्गत गाँव अकटहवा पुल के नीचे एक अज्ञात युवक की लाश मिलने पर  फैली सनसनी    घटनास्थल पर पीपीगंज पुलिस मौके पर ।
अमित कुमार की रिपोर्ट
पीपीगंज गोरखपुर 24 सितम्बर 2018 ।।
पीपीगंज थाना के अंतर्गत अकटहवा पुल के नीचे एक अज्ञात युवक की लाश कही से बह कर आ गई

।लाश पर जब वहां के ग्रामीणो की नजर पड़ी तो लोगो के अंदर सनसनी फैल गई ।
ग्रामीणो ने पीपीगंज की पुलिस को तुरंत सूचना दी ।
मौके पर पीपीगंज एसओ मयफोर्स पहुंच कर लाश की पहचान कराने की कोशिस की ,पर लाश की पहचान नही हो सकी । लाश को देखने से लग रहा है कि लाश कई दिन पुरानी है,और बहते बहते यहाँ प
पहुंच गई होगी ।
फिलहाल लाश का पंचनामा करा कर पीपीगंज की पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है ।
खबर लिखे जाने तक लाश की पहचान नही हो पाई,
लाश मिलने से ग्रामीणो में तरह तरह की चर्चाएं भी चल रही है ।