बकुल्हा बलिया : बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिये रेलवे लाइन पार करना पड़ा भारी , ट्रेन की चपेट में आने युवती की मौत
बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिये रेलवे लाइन पार करना पड़ा भारी , ट्रेन की चपेट में आने युवती की मौत
सावरमती ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत
बकुल्हा बैरिया 22 सितम्बर 2018 ।।
शनिवार को बंट रहे बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिये रेलवे लाइन को पार करके जाने की कोशिश करना 18 वर्षीय युवती को बहुत भारी पड़ा । लाइन पार करते समय सावरमती एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से युवती की तत्काल मौत हो गयी । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बैरिया थाना क्षेत्र बकुल्हा रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार के दिन में अप सावरमती एक्सप्रेस के चपेट में आने से 18वर्षिय युवती की कट कर मौत हो गईं। बताते चले कि शनिवार के दिन में बकुल्हा रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के पास में बकुल्हा निवासी रमेश यादव की 18 वर्षिय पुत्री गुडिया बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिए चांद दियर चौकी पर जा रही थी कि रास्ते मे रेलवे लाईन पार करते समय अप सावरमती ट्रेन की चपेट में आने से कट गई।सूचना पर चौकी प्रभारी चांद दियर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा दिया है ।
सावरमती ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत
बकुल्हा बैरिया 22 सितम्बर 2018 ।।
शनिवार को बंट रहे बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिये रेलवे लाइन को पार करके जाने की कोशिश करना 18 वर्षीय युवती को बहुत भारी पड़ा । लाइन पार करते समय सावरमती एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से युवती की तत्काल मौत हो गयी । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बैरिया थाना क्षेत्र बकुल्हा रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार के दिन में अप सावरमती एक्सप्रेस के चपेट में आने से 18वर्षिय युवती की कट कर मौत हो गईं। बताते चले कि शनिवार के दिन में बकुल्हा रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के पास में बकुल्हा निवासी रमेश यादव की 18 वर्षिय पुत्री गुडिया बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिए चांद दियर चौकी पर जा रही थी कि रास्ते मे रेलवे लाईन पार करते समय अप सावरमती ट्रेन की चपेट में आने से कट गई।सूचना पर चौकी प्रभारी चांद दियर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा दिया है ।