Breaking News

बलिया के मीडिया ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य की प्रेसवार्ता का किया बहिष्कार , समय पर पीसी में नही पहुंचे डिप्टी सीएम

बलिया 27 सितम्बर 2018 ।। आज बलिया के टाउन हॉल में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रेस वार्ता का बलिया के मीडिया कर्मियों ने बहिष्कार कर चले गये । बहिष्कार का कारण डिप्टी सीएम केशव मौर्य का समय से प्रेसवार्ता में नही पहुंचना बना । प्रेसवार्ता दिन में 1 बजे से आयोजित थी लेकिन जब इंतज़ार करते करते पत्रकार थक गये और दो बजे गया तो प्रेसवार्ता में उपस्थित सभी पत्रकार चाहे वे प्रिंट मीडिया के थे या इलेक्ट्रानिक मीडिया के थे ,सभी लोग बाहर चले गए ।