BSF के डीजी का बड़ा बयान- देश में घुसे रोहिंग्याओं को बंगाल में बसा रही हैं ममता सरकार
रोहिंग्याओ का सोनौली बाडर से घुसपैठ जारी
दलाल कर रहे है एस एस बी के नजरो से बच कर यह काम
BSF के डीजी का बड़ा बयान- देश में घुसे रोहिंग्याओं को बंगाल में बसा रही हैं ममता
अमित कुमार
कोलकात्ता 7 सितंबर 2018 ।। रोहिंग्या मुस्लिमों के भारत में आने को लेकर देश में राजनीतिक माहौल कई बार गर्माया है. राजनीतिक बयानों से अलग शुक्रवार को BSF के डीजी के.के. शर्मा का बयान सामने आया ।के.के शर्मा का कहना है कि बॉर्डर से आने वाले रोहिंग्याओं को BSF ने पूरी तरह से रोक दिया है, लेकिन चिंता उन रोहिंग्याओं की है जो पहले से ही भारत में हैं ।
के.के. शर्मा ने कहा कि भारत में मौजूद रोहिंग्याओं को वह राज्यों में बसने से नहीं रोक पा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार रोहिंग्याओं के साथ मित्र व्यवहार करती है, वहां पर उन्हें कैंप में बसाकर रखा जा रहा है ।
बता दें कि केंद्र सरकार भारत में मौजूद करीब 40,000 रोहिंग्याओं को वापस भेजने का प्लान कर रही है । ऐसे में BSF के डीजी का बयान हैरान करता है ।
आपको बता दें कि पिछले साल से ही रोहिंग्याओं के मुद्दे पर केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की सरकार के बीच ठनी हुई है. रोहिंग्या के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कह चुकी हैं कि 'केंद्र सरकार ने हमें बताया है कि रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों के बीच आतंकवादी मौजूद हैं, मगर मुझे ऐसा नहीं लगता'।
रोहिग्या मुस्लीमो को सोनौली बॉर्डर पर घुसपैठ करते एस एस बी ने पकडा और पूछ ताछ के बाद नेपाल लौटा दिया । लेकिन सोनौली बॉर्डर पर दलाल पैसा लेकर भारत के बिभिन्न जगहो पर भेजने का काम शुरू हो चुका है । भारत नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती क्षेत्रो मे रात के समय एस एस बी जब सुस्त हो जाती है , जिसका फायदा उठा कर नेपाल से भारत मे घुसपैठ कराने मे दलाल कामयाब.हो रहे है । भारी संख्या मे रोहिग्या बांग्ला देश से नेपाल पहुचे हुए है । जो दलालो के माध्यम से भारत मे घुसपैठ कर रहे है ।
दलाल कर रहे है एस एस बी के नजरो से बच कर यह काम
BSF के डीजी का बड़ा बयान- देश में घुसे रोहिंग्याओं को बंगाल में बसा रही हैं ममता
अमित कुमार
कोलकात्ता 7 सितंबर 2018 ।। रोहिंग्या मुस्लिमों के भारत में आने को लेकर देश में राजनीतिक माहौल कई बार गर्माया है. राजनीतिक बयानों से अलग शुक्रवार को BSF के डीजी के.के. शर्मा का बयान सामने आया ।के.के शर्मा का कहना है कि बॉर्डर से आने वाले रोहिंग्याओं को BSF ने पूरी तरह से रोक दिया है, लेकिन चिंता उन रोहिंग्याओं की है जो पहले से ही भारत में हैं ।
के.के. शर्मा ने कहा कि भारत में मौजूद रोहिंग्याओं को वह राज्यों में बसने से नहीं रोक पा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार रोहिंग्याओं के साथ मित्र व्यवहार करती है, वहां पर उन्हें कैंप में बसाकर रखा जा रहा है ।
बता दें कि केंद्र सरकार भारत में मौजूद करीब 40,000 रोहिंग्याओं को वापस भेजने का प्लान कर रही है । ऐसे में BSF के डीजी का बयान हैरान करता है ।
आपको बता दें कि पिछले साल से ही रोहिंग्याओं के मुद्दे पर केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की सरकार के बीच ठनी हुई है. रोहिंग्या के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कह चुकी हैं कि 'केंद्र सरकार ने हमें बताया है कि रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों के बीच आतंकवादी मौजूद हैं, मगर मुझे ऐसा नहीं लगता'।
रोहिग्या मुस्लीमो को सोनौली बॉर्डर पर घुसपैठ करते एस एस बी ने पकडा और पूछ ताछ के बाद नेपाल लौटा दिया । लेकिन सोनौली बॉर्डर पर दलाल पैसा लेकर भारत के बिभिन्न जगहो पर भेजने का काम शुरू हो चुका है । भारत नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती क्षेत्रो मे रात के समय एस एस बी जब सुस्त हो जाती है , जिसका फायदा उठा कर नेपाल से भारत मे घुसपैठ कराने मे दलाल कामयाब.हो रहे है । भारी संख्या मे रोहिग्या बांग्ला देश से नेपाल पहुचे हुए है । जो दलालो के माध्यम से भारत मे घुसपैठ कर रहे है ।