Breaking News

विवेक तिवारी हत्याकांड : पीड़ित परिवार की तहरीर पर दर्ज होगी एक और FIR: एडीजी





लखनऊ 30 सितम्बर 2018 ।।

लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में एक और एफआईआर पुलिस दर्ज करेगी । एडीजी लखनऊ जोन के अनुसार पीड़ित परिवार की तहरीर पर ये एफआईआर दर्ज होगी. बता दें पहली तहरीर चश्मदीद सना की तरफ से दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मुताबिक एक अपराध में दो एफआईआर दर्ज हो सकती हैं ।

उन्होंने बताया कि आईजी रेंज की अगुवाई में एसआईटी और एफएसएल टीम ने काम शुरू कर दिया है. वहीं भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए भी सख़्त निर्देश दिए जा रहे हैं. घटना करने, छिपाने वालों पर भी कार्रवाई होगी ।
वहीं एसआईटी और एफएसएल टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है. जो भी कार्रवाई है वह कानून सम्मत की जाएगी. 
वहीं भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं.  राजीव कृष्ण ने कहा कि आज परिवार ने सुरक्षा मांगी है, जो उन्हें मुहैया कराई जाएगी. परिवार से 
तहरीर मिलते ही उनके परिवार की ओर से एफआईआर 
दर्ज कराई जाएगी. प्रथम सूचना सना की तरफ से मिली 
इसलिए पहली एफआईआर उसकी तरफ से दर्ज की गई है.  एडीजी लखनऊ जोन कहा कि एफआईआर दर्ज 
करने के अलावा अगर परिवार मांग करता है तो सीबीआई
 को जांच सौंपी जाएगी ।

सिपाही के पास हथियार होने के सवाल पर उन्होंने कहा 
कि कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर को सभी हथियारों की ट्रेनिंग
 दी जाती है. छोटे हथियार कम हैं इसलिए अधिकारियों
 को दिए जाते हैं. हथियार का इस्तेमाल और गलत इस्तेमाल
 की गाइडलाइंस साफ हैं.  इस दौरान एडीजी ने माना कि परिवार को तत्काल सूचना पुलिस ने नहीं दी. साथ् ही सफाई
 दी कि पुलिस के किसी भी अधिकारी का मंतव्य किसी को बचाना नहीं था ।

एडीजी जोन ने कहा कि ऐसी घटना में सफाई नहीं दी जा सकती है. घटना के बाद थाने पर सिपाही का पहुंचना गंभीर लापरवाही है. कोई भी घटना में, घटना छिपाने में शामिल
 होगा उसपर कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि
 थानेदार अब सिपाहियों का सम्मेलन करेंगे ।