Home
/
Unlabelled
/
पाकिस्तानी मीडिया का दावा : भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे 'PoK के पीएम
पाकिस्तानी मीडिया का दावा : भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे 'PoK के पीएम
1 अक्टूबर 2018 ।।
भारत के हवाई क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर को लेकर चौंकाने वाली जानकारी समाने आई है. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के अंदर घुसे इसे हेलिकॉप्टर में पाक अधिकृत कश्मीर के नेता फारूक हैदर खान मौजूद थे ।
जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि हेलिकॉप्टर ने दोपहर करीब 12:10 बजे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. उन्होंने कहा, 'अग्रिम मोर्चे पर तैनात पहरेदारों ने छोटे हथियारों के साथ उसका सामना किया.'।
वहीं पाकिस्तानी समाचार चैनल आज न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पीओके का प्रधानमंत्री होने का दावा करने वाले पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता हैदर शनिवार को हेलिकॉप्टर से सफर कर रहे थे, तभी उनका चॉपर गलती से भारतीय सीमा पर प्रवेश कर गया.
वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फारूक हैदर खान ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पास उनके असैन्य हेलिकॉप्टर पर भारतीय सेना ने फायरिंग की. खान के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'भारतीय सेना ने यह दिखाने के लिए फायरिंग की कि पाकिस्तान ने उनके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है.' इसके साथ ही इसमें दावा किया गया कि जिस वक्त हेलीकॉप्टप पर फायरिंग की गई, तब वह पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में ही था.
उधर समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सफेद रंग के हेलिकॉप्टर ने गुलपुर क्षेत्र में सीमा को पार किया कुछ देर मंडराने के बाद लौट गया. सूत्रों ने कहा कि हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का पता चलने के बाद तीन अग्रिम चौकियों से छोटे हथियारों से निशाना साधा गया ।
पाकिस्तानी मीडिया का दावा : भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे 'PoK के पीएम
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
October 01, 2018
Rating: 5