Breaking News

लखनऊ : विवेक तिवारी हत्याकांड में एक नया खुलासा विवेक तिवारी के हत्यारे सिपाही ने 1 दिन में कमाया 5 लाख !

विवेक तिवारी हत्याकांड में एक नया खुलासा

विवेक तिवारी के हत्यारे सिपाही ने 1 दिन में कमाया 5 लाख !
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 2 अक्टूबर 2018 ।। एकाएक आरोपी सिपाही की पत्नी के
खाते में रुपये ट्रांसफर होकर आने से पुलिस के आला अधिकारियों के पेशानी पर बल ला दिया है । सभी इसी मंथन में लगे है कि आखिर इस घटना के बाद आरोपी के पत्नी के खाते में एक दिन में इतनी रकम किसने और क्यो ट्रांसफर की है । कही इस घटना के बाद हुई कार्यवाई से सिपाहियों में आक्रोश तो नही पनप रहा है । एक दिन में पांच लाख से ज्यादे की रकम खाते में ट्रांसफर के रूप में आती है तो निश्चित रूप से कुछ न कुछ तो खिचड़ी पक ही रही है ।

विवेक हत्याकांड  के आरोपी कांस्टेबल प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी के एकाउंट में 1 दिन में आये 5.28 लाख रुपये,

 30 सितंबर को बैक खाते में  आयी है सारी रकम

 सिपाही के खाते पहले बैलेंस था मात्र 447.26 रुपये,

1 अक्टूबर की सुबह का बैलेंस है 5,28,000.78 रुपये,

मेरठ के रोहटा थाना इलाके के भदौड़ा गांव की रहने वाली है आरोपी सिपाही की पत्नी

क्या UP पुलिस में बगावत की तैयारी ?, सिपाही खूब ट्रांफ़सर कर रहे है रकम

सिपाही की पत्नी, किनौनी मिल के एसबीआई बैंक में है खाता ।