Breaking News

बलिया के प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नम्बर 1 पर हुआ राष्ट्र ध्वज का अपमान , खूंटी में बंधा मिला तिरंगा

बलिया के रसड़ा में तिरंगे का हुआ अपमान
खूंटी में बांधकर नदारद रहे जिम्मेदार
देश का भविष्य बनाने वालों की है यह कारिस्तानी
बलिया 2 अक्टूबर 2018 ।। बलिया जनपद के रसड़ा तहसील के रसड़ा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नम्बर 1 के हेडमास्टर और अध्यापको ने राष्ट्र ध्वज का घोर अपमान किया है । राष्ट्र ध्वज फहराने के काम आने वाला लोहे का रॉड जहां गिरा पड़ा है वही राष्ट्र ध्वज को गमछे की तरह ग्रिल में बांधा गया है ।
  राष्ट्र के भविष्य को संवारने का जिम्मा जिनके कंधो पर है ऐसे जिम्मेदारों ने राष्ट्र ध्वज का घोर अपमान किया है । मौके पर न हेडमास्टर न ही अन्य संबंधित अध्यापक ही दिखे । इस संबंध मे जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ संतोष राय से बात की गई तो उनका कहना था कि अगर ऐसा हुआ है तो बहुत ही गलत है , मैं जांच कराके संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाई करूँगा । अब सवाल यह उठता है कि जहां सरकार बापू की 150 वी जयंती के माध्यम से लोगो मे देश हित मे किये गये बापू के त्याग को बताकर लोगो मे राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा कर रही है , वही बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाले ही देश द्रोह जैसी हरकत करे तो क्या कहा जा सकता है । क्या ऐसे ही लोगो के संरक्षण में देश भक्त पैदा होंगे ?