गांधी जयंती @150 : जब पहली और अंतिम बार मिले गांधी और चार्ली चैपलिन
गांधी जयंती @150 : जब पहली और अंतिम बार मिले गांधी और चार्ली चैपलिन
2 अक्टूबर 2018 ।।
महात्मा गांधी मशहूर अभिनेता चार्ली चैपलिन से भी
मिले थे. यह दोनों की पहली और इकलौती मुलाकात
थी. महात्मा गांधी उन दिनों लंदन में थे जब अभिनेता
चार्ली चैपलिन ने उन्हें मिलने का न्योता भेजा. महात्मा
गांधी न सिर्फ नेताओं बल्कि कला क्षेत्र के लोगों में भी
काफी चर्चित थे. उनसे मिलने के लिए देश विदेश से
लोग उन्हें चिट्ठियां भेजकर विनती करते थे ,इन्ही में से
एक थे चार्ली चैपलिन । 1931 में गांधी जी इंग्लैंड में
थे तब चार्ली चैपलिन ने गांधी जी को खत लिख कर
मिलने की इच्छा जाहिर की । हालांकि महात्मा गांधी
को चार्ली चैपलिन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी ।
जब गांधी जी को बताया गया कि चार्ली चैपलिन एक
महान एक्टर है और गांधी जैसी विचारधारा ही रखते हैं तो गांधी ने मिलने का फैसला किया ।
मिले थे. यह दोनों की पहली और इकलौती मुलाकात
थी. महात्मा गांधी उन दिनों लंदन में थे जब अभिनेता
चार्ली चैपलिन ने उन्हें मिलने का न्योता भेजा. महात्मा
गांधी न सिर्फ नेताओं बल्कि कला क्षेत्र के लोगों में भी
काफी चर्चित थे. उनसे मिलने के लिए देश विदेश से
लोग उन्हें चिट्ठियां भेजकर विनती करते थे ,इन्ही में से
एक थे चार्ली चैपलिन । 1931 में गांधी जी इंग्लैंड में
थे तब चार्ली चैपलिन ने गांधी जी को खत लिख कर
मिलने की इच्छा जाहिर की । हालांकि महात्मा गांधी
को चार्ली चैपलिन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी ।
जब गांधी जी को बताया गया कि चार्ली चैपलिन एक
महान एक्टर है और गांधी जैसी विचारधारा ही रखते हैं तो गांधी ने मिलने का फैसला किया ।
चैपलिन, गांधी जी से मिलने के लिए काफी उत्सुक थे ।
गांधी जी से मिलने पर उन्होंने पूछा, "आप मशीनों के
खिलाफ क्यों हैं? आपकों नहीं लगता कि ये मशीने
इंसानों का काम हल्का करती हैं ?"
गांधी जी से मिलने पर उन्होंने पूछा, "आप मशीनों के
खिलाफ क्यों हैं? आपकों नहीं लगता कि ये मशीने
इंसानों का काम हल्का करती हैं ?"
गांधी जी ने उत्तर में कहा, "मैं मशीनों के खिलाफ नहीं हूं,
मुझे बस यह लगता है कि मशीनें इंसानों से उनका
रोजगार और काम छीन रही हैं."
मुझे बस यह लगता है कि मशीनें इंसानों से उनका
रोजगार और काम छीन रही हैं."
इसके बाद 1940 में चैपलिन ने अपनी फिल्म 'द ग्रेट
डिक्टेटर' रिलीज की और ऐसा माना जाता है कि इस
फिल्म में कई जगहों पर उन्होंने गांधी जी की
विचारधारा को दर्शाया था ।
(साभार न्यूज18)
डिक्टेटर' रिलीज की और ऐसा माना जाता है कि इस
फिल्म में कई जगहों पर उन्होंने गांधी जी की
विचारधारा को दर्शाया था ।
(साभार न्यूज18)
गांधी जयंती @150 : जब पहली और अंतिम बार मिले गांधी और चार्ली चैपलिन
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
October 02, 2018
Rating: 5