बेरुआरबारी बलिया : बापू की 150 जयंती छात्र छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली , छात्रों को शिक्षक का संदेश -गांधीजी के आदर्श सच्चाई व ईमानदारी को आचरण में उतारना जरुरी
बलिया 2 अक्टूबर 2018 ।। श्री शिवमंगल सिंह इण्टरमीडिएट कालेज बेरूआरबारी बलिया में गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता रैली निकाली गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य डा.शत्रुध्न सिंह ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि तथा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन से किया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, झण्डागीत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
प्रधानाचार्य डा.शत्रुध्न सिंह ने स्वच्छता एवं समाजसेवा का पाठ पढ़ाया, उन्होंने नौजवानों को समाज में स्वच्छता की अलख जगाने की अपील की। बताया कि सारी बीमारियों का जड़ गन्दगी है। इसको दूर करने के लिए समाज के एक-एक घर के लोगो को जगाना होगा, जिसकी जिमेदारी हम नौजवानों के कंधे पर हैं।
श्री सिंह ने कहा कि आज के दिन महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के आदर्शो को आत्मसात करने का दिन है। इनके पद चिन्हों पर चलकर ही भारत का सम्पूर्ण विकास एवं शांति सम्भव है। महात्मा गांधी ने अहिंसा के बल पर भारत को आजादी दिलाई। वह सम्पूर्ण दुनिया को अनुकरण करने लायक है। आज जब सम्पूर्ण विश्व के विभिन्न देशों द्वारा निरंतर परमाणु बमो को बनाने की होड़ मची है ऐसे में महात्मा गांधी के अहिंसक आंदोलन को अपनाये जाने से विश्व में शांति सम्भव है।
शिक्षिका रेनू सिंह ने कहा कि गांधी जी द्वारा बताये गये सत्य व अहिंसा के मार्ग से देश को वर्षो से जो अंग्रेजी दासता से मुक्ति मिली, जिसके परिणाम स्वरूप हम खुली हवा में साॅस ले रहे है। कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श एवं विचार युगों-युगों तक प्रासंगिक रहेंगे, गांधीजी के आदर्श सच्चाई व ईमानदारी को आचरण में उतारना जरुरी है
।
।
इस मौके पर रविन्द्र प्रताप, रोशन लाल, सुनील मौर्या, रेनू सिंह, शौकत अली, अखिलेश यादव, प्रशांत कुमार राय, नरेन्द्र कुमार भूतपूर्व अध्यापक अफजल अंसारी, सच्चिदानंद शुक्ल आदि अध्यापकों ने अपने-अपने विचार रखे एवं गांधी, शास्त्री के विचारों से छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।