गोरखपुर : 25000 का इनामी राजन तिवारी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
25000 का इनामी राजन तिवारी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 23 अक्टूबर 2018 ।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कम्पियरगंज और पनियरा थाना के बॉर्डर से सर्विलांस के सहयोग से स्वाट टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है । मुठभेड़ होते समय सर्विलांस टीम के कांस्टेबल को हाथ को चिरते हुए गोली निकल गई जवाबी कार्रवाई में राजन तिवारी पुत्र आशीष तिवारी बड़हलगंज थानांतर्गत को पांव में गोली लगी, गोली लगने से राजन तिवारी घायल हो गया, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । राजन तिवारी के पिता की हत्या कर दी गयी थी जिसका बदला लेने के लिए रंजीत उर्फ बड़काने तिवारी बैदौली निवासी व संतोष एवं अभिनव को गोली मारी थी । इसके साथ ही राजन ने 18 जून को पुलिस बल पर भी फायर किया था तभी से राजन फरार चल रहा था जो आज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया । जिसके पास से तीन कारतूस जिंदा व 3 खोखा सहित एक कट्टा बरामद किया गया । इस समय मेडिकल कॉलेज में राजन का पुलिस अभिरक्षा में उपचार चल रहा है ।
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 23 अक्टूबर 2018 ।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कम्पियरगंज और पनियरा थाना के बॉर्डर से सर्विलांस के सहयोग से स्वाट टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है । मुठभेड़ होते समय सर्विलांस टीम के कांस्टेबल को हाथ को चिरते हुए गोली निकल गई जवाबी कार्रवाई में राजन तिवारी पुत्र आशीष तिवारी बड़हलगंज थानांतर्गत को पांव में गोली लगी, गोली लगने से राजन तिवारी घायल हो गया, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । राजन तिवारी के पिता की हत्या कर दी गयी थी जिसका बदला लेने के लिए रंजीत उर्फ बड़काने तिवारी बैदौली निवासी व संतोष एवं अभिनव को गोली मारी थी । इसके साथ ही राजन ने 18 जून को पुलिस बल पर भी फायर किया था तभी से राजन फरार चल रहा था जो आज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया । जिसके पास से तीन कारतूस जिंदा व 3 खोखा सहित एक कट्टा बरामद किया गया । इस समय मेडिकल कॉलेज में राजन का पुलिस अभिरक्षा में उपचार चल रहा है ।