Breaking News

लखनऊ : 2 बजे पुरानी पेंशन बहाली मंच ने बुलाई संयुक्त कर्मचारियों के कार्यकारणी की बैठक ,डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में होगी बैठक

लखनऊ...

2 बजे पुरानी पेंशन बहाली मंच ने बुलाई संयुक्त कर्मचारियों के कार्यकारणी की बैठक
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में होगी बैठक
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 24 अक्टूबर 2018 ।।

सीएम से मुलाकात के बाद भी बात न बनने के कारण कर्मचारी नेताओ ने पुरानी पेंशन बहाली मंच ने संयुक्त कार्यकारिणी की आपात बैठक दिन में दो बजे डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में बुलाई है । कार्यकारणी की बैठक में कल से प्रस्तावित तीन दिन की हड़ताल पर   रणनीति तय की जाएगी। साथ ही इस बैठक में सीएम से हुई वार्ता से भी कार्यकारिणी के सदस्यों को अवगत कराने के साथ ही सीएम योगी द्वारा कर्मचारी नेताओं से हड़ताल टालने की अपील पर भी चर्चा की जाएगी । बताया जा रहा कि सीएम योगी ने इतनी जल्दी पुरानी पेंशन पर निर्णय करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है । अब कर्मचारियों नेताओ की 2 बजे होने वाली बैठक पर सारा दारोमदार टिका हुआ है कि कल से हड़ताल होगी या सीएम के आग्रह पर टाली जाएगी । वैसे आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए और कर्मचारियों की एकजुटता से सरकार की परेशानी बढ़ गयी है । अगर सरकार इनकी मांग मान लेती है तो यह मांग पूरे देश में उठ खड़ी हो जाएगी जो केंद्र सरकार के लिये मुसीबत से कम नही होगी । सरकार की मनसा अभी इसको लोक सभा चुनाव तक टालने की लग रही है वही कर्मचारियों की मनसा लोकसभा चुनाव से पहले दबाव डालकर मांग मनवाने की लग रही है ।