Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : 3 फीट 3 इंच के महामंत्री पद प्रत्याशी मिथिलेश समेत पांच पदों के लिये 15 प्रत्याशियों ने ठोका दावा ,दादर डिग्री कालेज छात्र संघ चुनाव के लिये हुए नामांकन

तीन फीट तीन इंच के महामंत्री पद प्रत्याशी मिथिलेश समेत पांच पदों के लिये 15 प्रत्याशियों ने ठोका दावा
दादर डिग्री कालेज छात्र संघ चुनाव के लिये हुए नामांकन
चाकचौबंद रही पुलिसिंग , एसडीएम , सीओ और प्रभारी निरीक्षक रहे मुस्तैद
इमरान खान की रिपोर्ट




सिकंदरपुर बलिया 23 अक्टूबर 2018 ।।
सब से छोटे कद 3 फीट 3 इंच के महामंत्री पद के प्रत्याशी मिथिलेश यादव के आकर्षण के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम में छात्र संघ चुनाव का नामांकन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सुबह अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा महामंत्री पद के प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ चार पहिया व दुपहिया वाहनों से नामांकन के लिए जा रहे थे जिनके समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में नारा लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान कॉलेज के अंदर नामांकन करने वाला प्रत्याशी जिसके साथ एक प्रस्तावक व  दो समर्थकों को ही अंदर जाने दिया जा रहा था। नामांकन के दौरान अध्यक्ष पद के तीन, उपाध्यक्ष पद के चार, महामंत्री पद के तीन, कलासंकाय तीन, पुस्तकालय पद के दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए जितेन्द्र कुमार सैनी, अतुलेश कुमार यादव व सुर्यप्रताप सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार चौहान, अजीत कुमार पासवान, अजीत कुमार व शहजाद अंसारी, महामंत्री पद के लिए राजनरायन शर्मा, रजनीश कुमार यादव व मिथिलेश कुमार यादव, पुस्तकालय मंत्री पद के लिए अर्जुन कुमार वर्मा व नितिश कुमार राम, कलासंकाय मंत्री पद के लिए चंदन कुमार निशाद, योगेन्द्र चौहान व फुजैल अहमद ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसडीएम राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव, थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी, इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह के साथ 80 कॉन्स्टेबल, 40 यूपी होमगार्ड, यूपी हंड्रेड की चार बाईके, एक महिला उपनिरीक्षक,  तीन महिला कांस्टेबल, दंगा रोधी उपकरण से लैस आशु गैस की दो टीमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से थी।

3 फीट 3 इंच के मिथिलेश यादव रहे आकर्षण का केंद्र
 पूरे नामांकन प्रक्रिया के दौरान कॉलेज परिसर मे तीन फुट तीन इंच ऊचें महामंत्री पद के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार यादव सभी के आकर्षण का केन्द्र बने रहें, हर आदमी ने उन्हें अपने कन्धे व गोद मे उठाकर उनका मनोबल बढ़ाया।