लखनऊ : यूपी पुलिस में जवानों को अनुशासित रखने की कवायत शुरू , 300-300 सिपाहियों के बैच में 6000 सिपाहियों को 12 दिन की होगी ट्रेनिंग
लखनऊ:-
अब एक बार पुनः राजधानी लखनऊ की पुलिस अनुशासित बनेगी
बढ़ रही घटनाओं को लेकर लखनऊ पुलिस के बड़े अधिकारियों ने लिया एक बड़ा फैसला
12 दिन की ट्रेनिंग में सिपाही को अनुशासित बनाने का लिया फैसला
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 4 अक्टूबर 2018 ।।
एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के बाद हुई पुलिस की किरकिरी से सबक लेते हुए सिपाहियों को अनुशासित बनाने की एक और कोशिश होगी शुरू
लखनऊ में तैनात करीब 6000 सिपाहियों को 300-300 के बैच में 12 दिन तक ट्रेनिंग दी जाएगी-
*रोजाना 12 घंटे की ट्रेनिंग में सिपाहियों को मानवीय पहलुओं से जुड़ी कई नसीहत भी दी जाएंगी*
नसीहत देंगे की एक गलती ने कैसे बिगाड़ी पुलिस की छवि-
*ट्रेनिंग की यह पहल एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने की है*
*ट्रेनिंग में यह होंगे मुख्य बिंदु
नागरिकों से संवाद कैसे करना है-
किसी मामले की जांच करते समय उग्र ना होना-
बुजुर्गों बच्चों वह महिलाओं से सलीके से बात करना-
शस्त्र का रखरखाव-
होलस्टर में ही पिस्टल रखना और उसका दिखावा ना करना-
भीड़ नियंत्रण के समय व्यवहार कैसा रखा जाए-
वीआईपी मूवमेंट के समय किस तरह का व्यवहार होना चाहिए-
एडीजी राजीव कृष्ण के नेतृत्व में सोमवार से यह ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी-
तीन- तीन सौ सिपाहियों के बैच बनाकर यह ट्रेनिंग दी जाएगी-
हर सोमवार से शनिवार तक ट्रेनिंग होगी-
रविवार को ट्रेनिंग नहीं होगी-
सुबह 6:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक यह ट्रेनिंग चलेगी-
इस तरीके से करीब 20 बैच बनाकर लखनऊ पुलिस के सिपाहियों को ट्रेनिंग दी जाएगी
अब एक बार पुनः राजधानी लखनऊ की पुलिस अनुशासित बनेगी
बढ़ रही घटनाओं को लेकर लखनऊ पुलिस के बड़े अधिकारियों ने लिया एक बड़ा फैसला
12 दिन की ट्रेनिंग में सिपाही को अनुशासित बनाने का लिया फैसला
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 4 अक्टूबर 2018 ।।
एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के बाद हुई पुलिस की किरकिरी से सबक लेते हुए सिपाहियों को अनुशासित बनाने की एक और कोशिश होगी शुरू
लखनऊ में तैनात करीब 6000 सिपाहियों को 300-300 के बैच में 12 दिन तक ट्रेनिंग दी जाएगी-
*रोजाना 12 घंटे की ट्रेनिंग में सिपाहियों को मानवीय पहलुओं से जुड़ी कई नसीहत भी दी जाएंगी*
नसीहत देंगे की एक गलती ने कैसे बिगाड़ी पुलिस की छवि-
*ट्रेनिंग की यह पहल एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने की है*
*ट्रेनिंग में यह होंगे मुख्य बिंदु
नागरिकों से संवाद कैसे करना है-
किसी मामले की जांच करते समय उग्र ना होना-
बुजुर्गों बच्चों वह महिलाओं से सलीके से बात करना-
शस्त्र का रखरखाव-
होलस्टर में ही पिस्टल रखना और उसका दिखावा ना करना-
भीड़ नियंत्रण के समय व्यवहार कैसा रखा जाए-
वीआईपी मूवमेंट के समय किस तरह का व्यवहार होना चाहिए-
एडीजी राजीव कृष्ण के नेतृत्व में सोमवार से यह ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी-
तीन- तीन सौ सिपाहियों के बैच बनाकर यह ट्रेनिंग दी जाएगी-
हर सोमवार से शनिवार तक ट्रेनिंग होगी-
रविवार को ट्रेनिंग नहीं होगी-
सुबह 6:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक यह ट्रेनिंग चलेगी-
इस तरीके से करीब 20 बैच बनाकर लखनऊ पुलिस के सिपाहियों को ट्रेनिंग दी जाएगी