Breaking News

सरकार का जनता से विश्वासघात : जीएसटी से एक माह में रुपये 94400 करोड़ की कमाई के वावजूद सितंबर महीने में पेट्रोल ₹5/लीटर और डीज़ल ₹4.5/लीटर महंगा

सरकार का जनता से विश्वासघात,सितंबर महीने में पेट्रोल ₹5/लीटर और डीज़ल ₹4.5/लीटर महंगा
अमित कुमार की रिपोर्ट
नईदिल्ली 1 सितम्बर 2018 ।।
सितम्बर माह में जीएसटी से रुपये 94400 करोड़ की कमाई होने के वावजूद पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में बेतहासा वृद्धि जनता के साथ धोखा कही जाएगी । बता दे कि सितंबर में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में ₹4.97 प्रति लीटर और डीज़ल की कीमतों में ₹4.58/लीटर की बढ़ोतरी की गई। दरअसल, 31 अगस्त को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹78.52/लीटर थी जो 30 सितंबर तक बढ़कर ₹83.49/लीटर हो गई। वहीं, दिल्ली में डीज़ल के दाम 31 अगस्त के ₹70.21 प्रति लीटर से बढ़कर 30 सितंबर तक ₹74.79/लीटर हो गए।


सितंबर में सरकार को GST से हुई ₹94,400 करोड़ से अधिक कमाई

वित्त मंत्रालय ने बताया है कि सितंबर में सरकार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से ₹94,442 करोड़ की कमाई हुई जबकि अगस्त में ₹93,690 करोड़ कमाई हुई थी। गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष में अब तक जीएसटी से औसतन ₹96,328 करोड़ प्रतिमाह की कमाई हुई है जो पिछले वित्त वर्ष के मासिक औसत ₹89,885 करोड़ से अधिक है।