Breaking News

लखनऊ : ADG L&O स्टॉफ अफसर राजेश सिंह बवाल अपडेट, जांच अधिकारी ने राजेश सिंह को पाया दोषी

अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 22 अक्टूबर 2018 ।।


ADG L&O स्टॉफ अफसर राजेश सिंह बवाल अपडेट

जांच अधिकारी SP रूरल गौरव ग्रोवर ने सौंपी रिपोर्ट....

जांच में राजेश सिंह पाए गए दोषी ...

स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बजाय स्वयं रेस्टोरेंट में बवाल कर रहे थे राजेश सिंह....

ADG ज़ोन लखनऊ ने DGP को भेजी रिपोर्ट....

होटल में बवाल के मामले में एएसपी दोषी      
           लखनऊ।अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार के स्टाफ अफसर एएसपी राजेश सिंह गोमतीनगर के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास होटल में बवाल करने के मामले में एडीजी जोन लखनऊ की जांच में दोषी पाये गये हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की सिफारिश की गयी है।
        एडीशनल एसपी राजेश सिंह की कार में पिछले दिनो जनेश्वर मिश्र पार्क के पास कहीं से एक पत्थर आकर लगने से गाड़ी का शीशा टूट गया था, जिसके बाद वे समीप स्थित होटल में गये और सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की।जब तक फुटेज दिखायी जाती गुस्से से भरे एसपी साहब ने होटल में बवाल करते हुए मैनेजर से मारपीट की थी।