बलिया : धनेश्वरी देवी ट्रस्ट ने गरीबो में वितरित किये आवश्यक समान
बलिया 1 सितम्बर 2018 ।।धनेस्वरी देवी ट्रस्ट के क्रिया कलापो को
बताते हुए उषा राय ने कहा कि इस ट्रस्ट का मूल उद्देश्य है कि बेरोजगारों को रोजगार मिले, बेसहारा को सहारा दिया जाय । ट्रस्ट के माध्यम से लड़कियों को व्यूटीशियन कोर्स, सिलाई, कढाई के साथ जीवन सफलता के उद्देश्य के बारे में भी स्पीच दिया गया ।निशा राय ने अपने फिजियोथिरेपी के माध्यम से बहरे बच्चे को स्पीच देना जो की अपने कानों से सुन नही सकते ओ भी इसमें कार्यक्रम में शामिल हुवे और इन मासूम बच्चों के पढाई के लिए कॉपी, किताब रबर और ड्रेस पानी का बोतल भी वितरण किया गया। इन मासूमो से चित्र कला के माध्यम से उनकी कला का भी प्रदर्शन किया गया । ट्रस्ट के माध्यम से बिधवा महिलाओं के साथ साथ वृद्धा महिलाओं को भी साड़ियां वितरण किया गया । वही पुरुषो को धोती, गमछा देकर प्रोत्साहित किया गया। दूसरी तरफ बृद्धा आश्रम के लिए नए भवन का निर्माण भी कराया जा रहा है।और इनकी देख रेख के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। जैसा की ट्रस्ट का उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम में असहाय महिलाओं के साथ साथ लड़के , लडकियां सहित सैकड़ो पुरुष ने इसमे सहभागिता निभाई।
बताते हुए उषा राय ने कहा कि इस ट्रस्ट का मूल उद्देश्य है कि बेरोजगारों को रोजगार मिले, बेसहारा को सहारा दिया जाय । ट्रस्ट के माध्यम से लड़कियों को व्यूटीशियन कोर्स, सिलाई, कढाई के साथ जीवन सफलता के उद्देश्य के बारे में भी स्पीच दिया गया ।निशा राय ने अपने फिजियोथिरेपी के माध्यम से बहरे बच्चे को स्पीच देना जो की अपने कानों से सुन नही सकते ओ भी इसमें कार्यक्रम में शामिल हुवे और इन मासूम बच्चों के पढाई के लिए कॉपी, किताब रबर और ड्रेस पानी का बोतल भी वितरण किया गया। इन मासूमो से चित्र कला के माध्यम से उनकी कला का भी प्रदर्शन किया गया । ट्रस्ट के माध्यम से बिधवा महिलाओं के साथ साथ वृद्धा महिलाओं को भी साड़ियां वितरण किया गया । वही पुरुषो को धोती, गमछा देकर प्रोत्साहित किया गया। दूसरी तरफ बृद्धा आश्रम के लिए नए भवन का निर्माण भी कराया जा रहा है।और इनकी देख रेख के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। जैसा की ट्रस्ट का उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम में असहाय महिलाओं के साथ साथ लड़के , लडकियां सहित सैकड़ो पुरुष ने इसमे सहभागिता निभाई।