Breaking News

गोरखपुर : एसपी ट्रैफिक के हाथों निशुल्क वर्दी पा कर खिल उठे ऑटो चालकों का चेहरे





एसपी ट्रैफिक के हाथों निशुल्क वर्दी पा कर खिल उठे ऑटो चालकों का चेहरे
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 2 अक्टूबर 2018 ।। गांधी जयंती के अवसर पर गोरक्ष पूर्वांचल ऑटो एसोसिएशन ने अंबेडकर चौराहे पर एसपी ट्रैफिक  आदित्य प्रकाश वर्मा  के हाथों  ऑटो चालकों को निशुल्क वर्दी वितरित कराया गया ।
एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि महानगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के क्रम में ऑटो चालकों को वर्दी पहनने  को कहा गया था। 80% ऑटो चालकों ने वर्दी पहनी भी। अन्य लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए निशुल्क वर्दी वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है । ट्रैफिक पुलिस द्वारा जो भी सहयोग एसोसिएशन चाहेगा उसे देने को हम तैयार है।
गोरक्ष पूर्वांचल ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष जी के द्विवेदी ने बताया कि महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर एसोसिएशन द्वारा लगभग 100 ऑटो चालकों को निशुल्क वर्दी वितरण किया जा रहा है अपने शहर को और सुंदर बनाने के क्रम में यह प्रयास है।  एसपी ट्रैफिक द्वारा यातायात व्यवस्था में किए जा रहे परिवर्तन के  क्रम में यह एक छोटा सा प्रयास एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है । ताकि ऑटो चालक सौ प्रतिशत वर्दी में दिखे । इस अवसर पर गोरक्ष पूर्वांचल ऑटो एसोसिएशन की उपाध्यक्ष शत्रुघन मिश्रा संगठन प्रभारी सुशील मिश्रा महानगर उपाध्यक्ष पन्ने यादव मंत्री सुरेंद्र यादव प्रशासनिक अधिकारी स्वामीनाथ खरवार महानगर अध्यक्ष विजयपाल मीडिया प्रभारी धीरज श्रीवास्तव समेत एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।