किसान नेता नरेश टिकैत बोले, सरकार का आश्वासन मंजूर नहीं, जारी रहेगा आंदोलन
किसान नेता नरेश टिकैत बोले, सरकार का आश्वासन मंजूर नहीं, जारी रहेगा आंदोलन
नई दिल्ली 3 अक्टूबर 2018 ।। किसानों और सरकार के बीच बातचीत असफल रही है और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सरकार के आश्वासन को मानने से इंकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनकी सारी मांगें जब तक नहीं मान ली जाती हैं, ये आंदोलन जारी रहेगा। हरिद्वार से दिल्ली की सीमा तक पहुंच चुके किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को घेरा तो मामला बढ़ता देख सरकार बातचीत को तैयार हुई और बाद 7 मुद्दों पर सहमति बनने की खबरें थी।
किसान अपनी मांगों को लेकर कर रहे पद यात्रा
सूत्रों के अनुसार सरकार ने कहा था कि वित्तीय मामलों का समाधान जल्द से जल्द निकालने की कोशिश की जाएगी। सरकार लोन माफी और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अलावा बाकी सारी मांगों पर सहमत है। लेकिन सरकार के आश्वासन को मानने से नरेश टिकैत ने इंकार कर दिया ।
नई दिल्ली 3 अक्टूबर 2018 ।। किसानों और सरकार के बीच बातचीत असफल रही है और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सरकार के आश्वासन को मानने से इंकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनकी सारी मांगें जब तक नहीं मान ली जाती हैं, ये आंदोलन जारी रहेगा। हरिद्वार से दिल्ली की सीमा तक पहुंच चुके किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को घेरा तो मामला बढ़ता देख सरकार बातचीत को तैयार हुई और बाद 7 मुद्दों पर सहमति बनने की खबरें थी।
किसान अपनी मांगों को लेकर कर रहे पद यात्रा
सूत्रों के अनुसार सरकार ने कहा था कि वित्तीय मामलों का समाधान जल्द से जल्द निकालने की कोशिश की जाएगी। सरकार लोन माफी और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अलावा बाकी सारी मांगों पर सहमत है। लेकिन सरकार के आश्वासन को मानने से नरेश टिकैत ने इंकार कर दिया ।