Breaking News

लखनऊ : यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी , ढाई कुंतल गांजा संग तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ ब्रेकिंग
     फ़्लैश

यूपी एसटीएफ की लखनऊ में बड़ी कार्यवाई.......

गांजे की बड़ी खेप को तस्करी के दौरान एसटीएफ ने पकड़ा .....

अन्तर्राजिय गिरोह के 3 सदस्यों को एसटीएफ ने दबोचा 
अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 2 अक्टूबर 2018 ।।

ओडीसा से हरयाणा ले जा रही गांजे की बड़ी खेप को एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने पकड़ा ......

आंध्र प्रदेश,ओड़िसा, पश्चिम बंगाल,बिहार,आसाम,छत्तीसगढ़ और यूपी में होती थी गांजे की बड़ी खेप में तस्करी.......

यूपी एसटीएफ ने 2.50 कुंटल अवैध गांजे के खेप को तस्करी के दौरान दबोचा......

कालिंगा पटना उर्फ गौरी शंकर,रहीस एहमद और सतवीर सिंह को एफटीएफ ने किया अरेस्ट ......

ओड़िसा  से लखनऊ के रास्ते होते हुए हरयाणा के पलवल में जा रही थी अवैध गांजे की खेप .......

गिरोह के मुख्य सरगना साबिर खान ने ओड़िसा के सुरेंद्र से मंगवाई थी  अवैध गांजे की खेप.....

पूछताछ में तस्करों ने कबूला देश के कई राज्यो में फैला है अवैध गांजे की तस्करी का कारोबार.......

यूपी, पंजाब,हरयाणा,दिल्ली,पश्चिम बंगाल,आंध्र प्रदेश,ओड़िसा, बिहार,आसाम,छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यो में होती है अवैध गांजे की तस्करी.......

नारकोटिक्स और एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता .........

2.50 कुंटल गांजे के साथ ट्रक (टाटा 407) यूपी 23-T-4342 , सहित अन्य सामान किया बरमाद

एसटीएफ सरगना साबिर खान और सप्लायर सुरेंद्र की तलाश में जुटी

रायबरेली मोड़ के शहीद पथ के पास से हुई तस्करों की गिरफ्तारी ।